स्वच्छता की खुल रही पोल,इधर डेंगू को लेकर चला रहे स्वछता अभियान

0

कोरोना संक्रमण के बाद जिले में हुई डेंगू की दस्तक से जहां एक ओर नगरपालिका स्वच्छता अभियान चलाने और जगह-जगह साफ-सफाई कर लोगों को डेंगू से बचाने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी ओर साफ सफाई की जगह नगर पालिका वार्ड में ही मिनी डंपिंग यार्ड बना रही है।

यह पूरा मामला शहर के वार्ड नंबर 10 का है जहां पिछले दो-तीन माह से नगरपालिका द्वारा वार्ड का कचरा नगर के वार्ड नंबर 10 ग्राउंड में जमा किया जा रहा है। जहां नपा द्वारा बनाए गए अस्थाई डंपिंग यार्ड में सुकर व मवेशियों का हमेशा झुंड लगा रहता है।

वार्ड नंबर 10 ग्राउंड के पास नपा द्वारा बनाए गए अस्थाई मिनी डंपिंग यार्ड के चलते वार्ड वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो इन दिनों गंदगी और मिनी डंपिंग यार्ड से आने वाली दुर्गंध से परेशान हैं।  स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए का टैक्स वसूल करने वाली नगरपालिका का स्वच्छता पर विशेष ध्यान नहीं है जहां स्वच्छता के नाम पर नगर के कई वार्डों में जगह-जगह कचरे का ढेर नजर आ रहा है तो वही नपा स्वयं जगह-जगह कचरा एकत्र कर स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here