स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का आयोजन !

0

स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की मंशा से नगरपालिका बालाघाट द्वारा शनिवार की सुबह स्वच्छता प्रेरणा दौड़ और स्वच्छता महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौड़ में बड़ी संख्या में धावक शामिल हुए और नगर के विभिन्न मार्गो में दौड़कर स्वच्छता के प्रति नगरवासी जनता को जागरूक करने प्रेरित किया।

आपको बताये कि नगरपालिका कार्यालय बालाघाट में आयोजित स्वच्छता महोत्सव आयोजन का उद्देश्य यह भी है कि वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम घोषित किए गए हैं स्वच्छता सर्वेक्षण में 704 नगरपालिकाओं ने अपना परफॉर्मेंस दिया है। वर्ष 2020 में नगर पालिका बालाघाट को 75 वा जोनल रैंक मिला था, इस बार नगरपालिका परिषद बालाघाट ने 35 वी रैंक प्राप्त की है। स्वच्छता को लेकर नगर पालिका बालाघाट ने जितना बेहतर कार्य किया है उसमें और बढ़ोतरी हो और स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में इससे भी अच्छा रैंक हासिल हो, इसी की तैयारियों के साथ सफाई मित्रों और नगरवासी जनता को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने स्वच्छता महोत्सव का आयोजन कर नगरपालिका के स्वच्छता कर्मियों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here