नगर के मुलना स्टेडियम परिसर में बनाए जाने वाले स्विमिंग पूल को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। जहां इस स्विमिंग पुल के निर्माण को लेकर इसके एस्टीमेट, लंबाई ,चौड़ाई ,कुल लागत आदि का आकलन शुरू कर दिया गया है। जिसको लेकर सोमवार को जबलपुर से आई इंजीनियरों की एक टीम ने स्विमिंग पूल के लिए वर्षों से स्वीकृत कर रखी गई भूमि का निरीक्षण किया। जहां स्थल निरीक्षण के दौरान इंजीनियरों की टीम ने निर्धारित मापदंड के अनुरूप ही पुल का निर्माण करने के लिए विचार-विमर्श किया। वही स्थल निरीक्षण के दौरान इंजीनियरों की टीम ने नगर पालिका प्रबंधन से स्विमिंग पुल निर्माण को लेकर आवश्यक सुझाव मांगे, वही जल्द से जल्द इस स्विमिंग पुल निर्माण को लेकर, नपा पदाधिकारियों से आवश्यक चर्चा की। जहा उन्होंने जल्द ही इसका एस्टीमेट बनाए जाने की बात कही है।