स्व.ब्रजपालसिंह की स्मृति में कछवाहा परिवार ने उपजेल में भेंट किया टीवी व कैरम 

0

प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष  संजय सिंह कछवाहा  व परिवार ने रविवार १२ मार्च को  स्वर्गीय बृजपाल सिंह कछवाहा  के ८४ वें जन्मदिवस पर उपजेल वारा में कैदियों व शासकीय  सिविल अस्पताल में  मरीजों को फल वितरण किया गया ।  संजयसिंह कछवाहा  के द्वारा स्व. पिताश्री बृजपाल सिंह के जन्मदिवस पर सेवामयी सौगात दी जाती है इस वर्ष भी वारा के उपजेल में व नगर के शासकीय सिविल अस्पताल  को  भी सौगाते प्रदान की है।    संजयसिंह कछवाहा  के द्वारा मरीजो के परिजनो के विश्राम करने के लिये बनाये गये कक्ष का भी निरिक्षण कर बताया  कि आने वाले समय में और अच्छा करने का प्रयास करेंगे।   

 सेवा के क्षेत्र में संजयसिंह लंबे समय से कर रहे कार्य

सेवा के क्षेत्र मेें नगर सहित जिले में लंबे समय से कार्य कर रहे जिला राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष एवं समाज सेवी संजयसिंह कछवाहा ने अपने पिताश्री स्व. ब्रजपालसिंह कछवाहा की स्मृति यानि जन्मदिवस के अवसर पर १२ मार्च को स्थानीय वारा के सबजेल को नई टीवी ,कैरम बोर्ड भेंट की है। वहीं अस्पताल में वाटर कूलर देने की बात कही है और श्री कछवाहा द्वारा किये गये समाजहित कार्यों की सभी सराहना कर रहे है। इस दौरान  संजय सिंह कछवाहा ने अपने समस्त परिवार के साथ जेल में बंदियों को और अस्पताल में मरीजों को फ ल वितरण कर उनके कुशल स्वास्थ्य की कामना की है। विदित हो कि समाजसेवी संजय सिंह कछवाहा के द्वारा लगातार लंबे समय से अपने पिताश्री बृजपाल सिंह कछवाहा की स्मृति में दान की परंपरा यथावत बनाए रखी है। जिसमें पिछले कई वर्षों में नगर सहित जिले में अनेकों सौगाते दी गई है जिसमें अस्पताल में टीन शेड ,टीवी ,वाटर कूलर, एंबुलेंस ,बॉडी फ्रीजर ,बस स्टैंड में वाटर कूलर ,जेल में पानी की मोटर ,कैदियों की बैरक के सामने सीमेंट की फ र्स निर्माण जैसे अनेकों सेवा के कार्य किए गए हैं  और खुशी की बात है कि ऐसे सेवाभावी कार्य श्री कछवाहा के द्वारा भविष्य में भी किए जाने की बात कही जा रही है।

संजयसिंह कछवाहा के द्वारा पहले भी अनेको कार्य जेल परिसर में करायें है-अभय वर्मा

जेलर अभय वर्मा ने पद्मेश को जानकारी देते हुए बताया कि संजय सिंह कछवाहा का आभार है की उनके द्वारा जेल में कैरम और टीवी बंदियों के मनोरंजन के लिए दी गई है। इनके द्वारा पहले भी अनेकों कार्य जेल परिसर में करवाए गए हैं और उनका सदैव सहयोग मिलता रहा है जो ऐसे ही बना रहे। श्री वर्मा ने बताया कि वह ३ वर्षों से यहां पर है और जेल में नगर के समाजसेवी से सहयोग मिलता रहता है यहां अंदर में जो रोड है वह श्री कछवाहा के द्वारा बनवाई गई है वहीं बाहर की रोड विधायक प्रदीप जायसवाल के द्वारा बनाई गई है। जेल में साफ  सफ ाई के लिए बजट हमारे डी जी अरविंद कुमार के द्वारा दिया जाता है। श्री वर्मा ने बताया कि यहां पर चावल की खेती होती है ऐसे में जेल की छोटी सी जगह में सब्जियां लगाकर यह बताने का प्रयास है कि लोग अपने समय का उपयोग करें और कैदियों को सिखाना की वह किस प्रकार खेती से अपनी प्रतिदिन की आय तैयार कर सकते हैं।

 आगामी समय में और भी अच्छा करने का रहेगा प्रयास -संजयसिंह कछवाहा 

जिला राजपूत समाज अध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा ने पद्मेश को बताया कि   रंग पंचमी का भी पर्व है व १२ मार्च को   पिताश्री बृजपाल सिंह कछवाहा का जन्मदिन रहता है ऐसे में हमारा प्रयास रहता है कि उनकी स्मृति में कुछ अंशदान किया जायें। जेलर श्री वर्मा का कहना था कि बंदियों के मनोरंजन के लिए टीवी मिल जाए जिससे कि वह आस्था संस्कार जैसे धार्मिक चैनल देख कर सीखने का काम करें जिसके लिए बड़ी टीवी और खेलने के लिए कैरम बोर्ड जेल में दिया गया है। सदैव हमारा प्रयास होना चाहिए कि यह हमारे समाज के अंग है इन्हें सुधारने का मौका मिले और यह तभी सुधरेंगे जब अच्छी जिंदगी देखेंगे इन्होंने अपराध की दुनिया देखी है इसलिए इन्हें यह दिखाना जरूरी है की वास्तविक में जिंदगी क्या है और समाज में आज भी अच्छाई है।

कैदी भाई समाज की मुख्यधारा से जुड़े अपराध में कुछ नहीं रखा है 

श्री कछवाहा ने कहा कि जेल में पहले भी अनेकों कार्य उनके द्वारा करवाए गए हैं जैसे जॉगिंग ट्रैक बनवा दी गई है कि सुबह उठकर सभी आसपास घूम सके पानी की मोटर लगवाई गई है । जिससे अच्छी खासी सब्जियां उगा कर उसका जेल में ही उपयोग हो रहा है। जेलर अभय वर्मा के कार्यकाल में जेल में पॉजिटिव कार्य किए जा रहे हैं वह सदैव नया करने का प्रयास करते रहते हैं। यहां वातावरण पूरी तरह स्वच्छ है जो अच्छी बात है निश्चित है कि आगे जो बन पाएगा वह करने का प्रयास रहेगा। हमारा उद्देश्य है कि कैदी समाज की मुख्यधारा से जुड़े अपराध में कुछ नहीं रखा है और यह अपने जीवन में कुछ अच्छा कर समाज में योगदान दें। इस दौरान  श्रीमती सरला सिंह कछवाहा , संजयसिंह कछवाहा,श्रीमती नमिता सिंह कछवाहा , शिल्पा सिंह कछवाहा , वेदांत, वंदिता , जेलर अभय वर्मा,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here