सड़क किनारे खड़ी 4 छात्राओं को ट्रक ने रौंदा 2 की हुई मौत !

0

वारासिवनी रोड में ग्राम डोंगरिया के पास नेशनल हाईवे रोड में सड़क दुर्घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कोई न कोई घटना सामने आती रहती है गुरुवार की दोपहर में हुई सड़क दुर्घटना में दो छात्राओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं दो छात्राएं बाल बाल बची।

जिन दो छात्राओं की मौत हुई उनमें निशा पिता राधेश्याम ठाकरे उम्र 22 वर्ष निवासी सिकंदरा वारासिवनी तथा दूसरी छात्रा साक्षी पिता हेमराज धामड़े उम्र 20 वर्ष निवासी चिखला की मृत्यु हुई। दोनों ही छात्राओं के शव को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों छात्राएं ग्रेसियस कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करती थी। मृतिका साक्षी बालाघाट में अपने बड़े पिता के यहां रहकर पढ़ाई करती थी।

वही मृतिका निशा ठाकरे चीचगांव निवासी अपनी सहेली प्रिया पंचेश्वर के साथ बालाघाट में रहती थी।

बताया जा रहा है कि मृतिका साक्षी अपनी दो सहेलियों के साथ स्कूटी से ग्रेसियस कॉलेज गुरुवार को गई थी तथा छुट्टी होने के बाद दोपहर करीब 3 बजे चारों छात्राएं स्कूटी के साथ मदरसा चौक में खड़े थे। इनमें से एक छात्रा घर जाने वाली थी तो वे बस का इंतजार कर रही थी, उसी दौरान एक ट्रक वारासिवनी तरफ़ से तेज गति से पहुंचा और वहां खड़ी तीन छात्राओं को अपनी चपेट में लिया।

वही दो छात्राएं बाल-बाल बच गई। इस घटना में छात्रा प्रिया पंचेश्वर भी घायल हुई है चोट लगने के कारण इस छात्रा को भी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार जारी है, प्रिया पंचेश्वर को हल्की चोट आई है।

एंबुलेंस के माध्यम से मृत दोनों छात्राओं के शव को जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी लगते ही जिला अस्पताल परिसर में लोगों का जमावड़ा लग गया, यहां परिजन रोते बिलखते रहे।

यह भी जानकारी सामने आई है कि घटना कारित करने वाला ट्रक वारासिवनी से बालाघाट की ओर जा रहा था, घटना होने के बाद यह ट्रक मौके से फरार होकर गर्रा पहुंचा तथा गर्रा में ट्रक को खड़ा कर वाहन चालक फरार हो गया।

आपको बताये कि मदरसा चौक में तथा उसके आसपास रोड में 1 वर्ष के भीतर करीब आधा दर्जन घटनाएं घट चुकी है और इस रोड में हमेशा बड़े एक्सीडेंट ही हुए हैं इसके बावजूद भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई ठोस प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं जिसके चलते इस तरह की घटनाएं घटती जा रही है।

मौके पर मौजूद लोगों द्वारा वाहनों की स्पीड तथा सड़क में साइड पट्टी को लेकर नाराजगी जताई गई। आक्रोशित लोगों द्वारा ऐसी घटनाओं को रोके जाने को लेकर आगामी दिनों में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आक्रोश जताये जाने की बात कही गई है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से ग्राम डोंगरिया से वारासिवनी के बीच सड़क दुर्घटना होती जा रही है उसको देखते हुए वारासिवनी पुलिस द्वारा कुछ स्पॉटो को चिन्हित कर सड़क दुर्घटनाएं रोकने उचित प्रबंध किए जाने की अपेक्षा जताई गई है।

प्रशासन अब चाहे व्यवस्था बना ले लेकिन अपने परिवार की दो लाडली बालिकाएं असमय ही अपने परिवार को छोड़कर हमेशा के लिए चली गई, इस बात का उन परिवारों को हमेशा दुख बना रहेगा।

जिले की सारी छोटी बड़ी खबरों के लिए आप हमारे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म YOUTUBE FACEBOOK INSTAGRAM TWITTER और WHATSAPP GROUP के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है हमारे साथ जुड़ने के लिए 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
Follow us on youtube :
https://www.youtube.com/channel/UCYJ_QqdBu2Kz4lKkQol3R9Q
Follow us on facebook :https://www.facebook.com/padmeshmedia…
Follow us on instagram : https://www.instagram.com/padmeshmedia/
Follow us on twitter : https://twitter.com/NewsPadmesh

Join or whatsapp group पद्मेश न्यूज़ बालाघाट खबर

https://chat.whatsapp.com/INnKnGKxxiiAWJzQyxdFaY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here