हट्टा थाने के ग्राम पाथरी की मंडई में चाकूबाजी- एक युवक घायल

0

हट्टा थाना क्षेत्र आने वाले ग्राम पाथरी मडई में 4 युवकों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिए या वारदात आपसी रंजिश के चलते हुई। घायल युवक दुर्गेश उर्फ रवि पिता पूरनलाल बिरनवार 18 वर्ष गोंदिया के अस्पताल में भर्ती किया गया है हट्टा पुलिस ने चाकू मारकर इस युवक की हत्या करने का प्रयास करने के आरोप में फरार चार युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चारों युवक देवेश पिता मुन्नालाल लिल्हारे 28 वर्ष, पंकज पिता सदनलाल पिछोड़े 32 वर्ष दोनों ग्राम पाथरी, शिव उर्फ रिंकू पिता हेमराज भंडारी 19 वर्ष, पंकज उर्फ गुमान सिंह पिता शिवप्रसाद दमाहे 21 वर्ष दोनों ग्राम दहीगड़वा थानां हट्टा निवासी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गेश की इन चार युवकों से पूर्व से आपसी रंजिश बनी हुई थी। 28 अक्टूबर की रात्रि में ग्राम पाथरी में मंडई थी। कार्यक्रम भी आयोजित की गए थे। रात्रि 9:00 बजे करीब दुर्गेश भी अपने गांव की मंडई गया था और वह गांव के पंचायत भवन के पास अंडे की दुकान के सामने दुर्गेश खड़ा था उसी समय देवेश लिल्हारे पंकज पिछोड़े और उनके दोस्त शिव भंडारी, पंकज उर्फ गुमान सिंह दमाहे आए और पुरानी रंजिश को लेकर चारों दुर्गेश से लड़ाई झगड़ा कर गालियां देने लगे, दुर्गेश ने उन्हें गाली देने से मना किया तो चारों युवक ,दुर्गेश को हाथ बुक्को से मारपीट करने लगे। एक लड़के ने दुर्गेश के पेट और पीठ में चाकू मार दिया जिससे दुर्गेश वही गिर गया और उसके बाद चारों युवक दुर्गेश को जान से मार डालने की धमकी देकर फरार हो गए। इस वारदात में चाकू के वार से घायल दुर्गेश को बालाघाट के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोंदिया के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हट्टा पुलिस ने दुर्गेश बिरनवार द्वारा की गई रिपोर्ट पर इन चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294 323 324 506 34 भादवी के अलावा धारा 307 भादवि और 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। बताया गया कि घटना के बाद से फरार चारों आरोपियों को पकड़ने के लिए हट्टा थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाहा सहित उनके स्टाफ के अन्य कर्मचारी अधिकारियों ने रात्रि में ही ग्राम पाथरी में चारों आरोपियों की खोजबीन शुरू की और एक के बाद एक चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये। 29 अक्टूबर को हट्टा पुलिस ने चारों आरोपी देवेश लिल्हारे, पंकज पिछोड़े, शिव भंडारी, पंकज उर्फ गुमान सिंह दमाहे को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से चारों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here