बालाघाट/ हट्टा पुलिस ने सालेटेका रोड पर स्थित ग्राम दहीगढ़वा के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से सात कार्टून में रखी 32,290 रुपए की देसी विदेशी शराब जप्त की तथा इस देसी विदेशी शराब को अवैध रूप से रखने के आरोप में एक अपचारी बालक सहित दो युवक को गिरफ्तार किया। 24 दिसंबर की रात्रि यह कार्यवाही हट्टा थाना प्रभारी भूपेंद्रसिह पन्द्रों ने अपने स्टाफ के साथ की ।हट्टा पुलिस ने शराब के इस अवैध परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त की है। गिरफ्तार युवक विक्की उर्फ धानुदास बिरनवार 21 वर्ष ग्राम नेतरा थाना ग्रामीण बालाघाट निवासी है जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।
हट्टा पुलिस के मुताबिक 24 दिसंबर की रात्रि में देहात भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र पन्द्रों को मुखबिर जरिये सूचना मिली कि दो व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल में अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में शराब लेकर बिक्री करने के नियत से ग्राम सालेटेका से हट्टा की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी भूपेंद्र पन्द्रों ने अपने स्टाफ के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सालेटेका रोड़ पर स्थित ग्राम दहीगढ़वा मेन रोड पुराना पानी फिल्टर के सामने घेराबंदी की इस दौरान सालेटेका की ओर से मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति आते दिखे। जिन्हें घेराबंदी कर रोके इस मोटरसाइकिल में चार थैला रखा हुआ था पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चालक ने जो की अपचारी बालक था ने अपना नाम नेतरा निवासी बताया। तथा मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति से नाम अपना नाम विक्की उर्फ धानुदास बिरनवार 21 वर्ष ग्राम नेतरा निवासी बताये। जिनके चार थेलों को चेक करने पर इन चार थैलों में 7 कार्टून भरे हुए थे।जिसमें देसी विदेशी शराब के 180 एम एल के पव्वे थे। दो कार्टून में 180 एमएल के100 पाव मदिरा प्लेन, तीन कार्टून में 150 पाव, एक कार्टून में 46 पाव कल 180 एमएल के 196 पाव देसी मदिरा लाल पाई गई। एक अन्य कार्टून में अंग्रेजी मैकडॉवेल नंबर 1 रम के 21 पाव, बैगपाइपर विस्की के 24 पाव कुल 180 एमएल के 45 पाव पाये गये।इस देसी विदेशी शराब की कीमत 32,290 रुपये बताई गई है। दोनों युवक से उक्त देसी विदेशी शराब रखने और परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज पूछने पर कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया। दोनों युवक से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त शराब रंजेगाव से मोटरसाइकिल में रखकर राहुल सोलखे ग्राम नेतरा निवासी के लिऐ लेकर जाना बताये। उक्त देसी विदेशी शराब और इस शराब के परिवहन में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल जप्त कर अपचारी बालक सहित दोनों युवकों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया और इस अपराध में दोनों को गिरफ्तार किया गया विक्की उर्फ धानुदास बिरनवार 21 वर्ष ग्राम नेतरा निवासी को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है। इस मामले में राहुल सोलखे ग्राम नेतरा निवासी को भी आरोपी बनाया गया है । जो शराब पकड़े जाने की खबर मिलते ही फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।