हट्टा पुलिस ने 49 पशुओं को पशु तस्करो से मुक्त कर महाराष्ट्र के कत्लखाना जाने से बचाये

0

हट्टा पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य के कत्ल खाने पहुंचाये जा रहे 49 पशुओं को पशु तस्करो से मुक्त करते हुए उन्हें कत्लखाना जाने से बचा लिए वही इन पशुओं को क्रूरतापूर्वक मारते पीटते हुए ले जाने वाले तीन पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों पशु तस्कर रसीद खान पिता मजीद खान 50 वर्ष सलमान खान पिता रसीद खान 29 वर्ष और सुहेल उर्फ सोहेल वराडे पिता रमेश वराडे 24 वर्ष तीनों ग्राम कटंगी थाना किरनापुर निवासी है। जिनके पास जब पशुओं की कीमत 490000 हजार रुपए बताई गई है।

हट्टा पुलिस के मुताबिक 22 मार्च की शाम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मानागढ़ नाले से कुछ व्यक्ति मवेशी पशुओं को लाठी डंडे से क्रूरता पूर्वक मारते-पीटते नागपुर महाराष्ट्र के कत्लखाना हांकते हुए ले जा रहै है। इस सूचना पर हट्टा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पन्द्रो अपनी टीम के साथ तस्दीक हेतु मानागढ़ नाला के पास पहुंचे वहा पर तीन व्यक्ति गोवंश मवेशियों के झुंड को पैदल पैदल दौड़ाते हुए लाठी से मारते पीटते हुए ग्राम मानागढ़ के रास्ते से ले जा रहे थे। तीनो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने भाग रहे तीनों व्यक्तियों को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम रसीद खान, सलमान खान और सुहैल उर्फ सोहेल वराडे ग्राम कटंगी थाना किरनापुर निवासी बताये जो 49 नग मवेशी को लकड़ी से मारते पीटते हांकते हुए क्रूरता पूर्वक ले जाते पकड़े गए ।जिनसे मवेशियों के खरीदी बिक्री के दस्तावेज मांगा गया किंतु तीनों व्यक्ति मवेशी खरीदी बिक्री के कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। और उन्होंने इन मवेशियों को कत्ल खाना महाराष्ट्र ले जाना बताये। इन तीनों आरोपियों को धारा 4 6 9 गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। 49 नग मवेशियों को जप्त किया गया। जिसकी कीमत 490000 रुपये बताई गई है इन पशु तस्कर से तीन मोबाइल भी जप्त किया गया है जिनकी कीमत 30000 रुपये बताई गई है। मवेशियों को स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद वारासिवनी गौशाला भिजवाने की व्यवस्था की गई है। गिरफ्तार तीनो आरोपी को 23 मार्च को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here