नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि देश अब आर्थिक गतिविधियों को हथियार बना रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि पिछले एक दशक में हर तरह की आर्थिक गतिविधि का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ट्रेड वॉर की धमकी के बीच जयशंकर ने यह बात कही। जयशंकर ने बुधवार को कहा कि टैरिफ और प्रतिबंध अब एक सच्चाई हैं, चाहे किसी को पसंद हो या नहीं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ के जरिए ट्रेड वॉर की धमकी दे रहे हैं। इस माहौल में जयशंकर ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय संबंधों में पहले की तुलना में कम संयम है। यह एक ऐसी बात है जिस पर सभी देशों को ध्यान देना होगा।