नगर के हनुमान चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक बनी पक्की सड़क का है जिसका समय समय पर मेंटेनेंस ना होने के चलते सड़क जगह-जगह से उखड़ चुकी है। सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं ।
आपको बताए कि नगर का मुख्य मार्ग होने, बड़े-बड़े दो निजी अस्पताल, इनकम टैक्स ऑफिस ,बैंक की मुख्य शाखा और रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न एजेंसी, निजी कार्यालय इसी मार्ग पर होने के चलते इस मार्ग पर रात दिन वाहनों की आवाजाही लगी रहती है।
सड़क खराब होने के चलते स्थानीय निवासियों सहित आम राहगीरों को इस मार्ग से आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस पर नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं है जहां स्थानीय निवासियों,दुकान संचालकों व अन्य राहगीरों ने हनुमान चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक सड़क का पुनः निर्माण कराए जाने की मांग की है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेस थ्री के तहत सेन चौक से लेकर श्मशान घाट और हनुमान चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार को काम दिया जा चुका है। करीब 1 करोड़ 42 लाख का ठेका हुआ है । जिसमें से ठेकेदार ने श्मशान घाट रोड बना दिया है । ठेकेदार जल्द ही हनुमान चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक की रोड बनाएगा। फिलहाल नगर पालिका द्वारा 27 से 28 लाख रुपए का पेमेंट ठेकेदार को किया जा चुका है। ठेकेदार और पेमेंट मांग रहा है जिसे दिया जाएगा और जल्द से जल्द रेलवे स्टेशन से लेकर हनुमान चौक तक के मार्ग को बना कर कंप्लीट कर दिया जाएगा।