हमारा महाअभियान- मैली हो रही वैनगंगा

0

पद्मेश न्यूज़ द्वारा लगातार महाअभियान के तहत जन सरोकार की सबसे महत्वपूर्ण खबर मैली हो रही वैनगंगा को हम आप तक पहुंचा रहे हैं कैसे हम और आप मिलकर वैनगंगा नदी को मैंला कर रहे हैं समय रहते यदि हमने उचित कदम नहीं उठाया तो यह गंदे पानी की वैनगंगा बन जाएगी।

कल हमने बात की थी इस शहर के गंगानगर के रास्ते वैनगंगा नदी में 7 से 8 वार्डों के गंदे पानी की आज हम बात कर रहे हैं शहर के मोती नगर नर्मदा नगर और इंदिरा नगर के रास्ते डेंजर रोड होते हुए कटंगनाला से सीधे वैनगंगा नदी में गंदे पानी जाने की।

दरअसल पूरी जानकारी आपको सिलसिलेवार बताते हैं जिससे आपको समझ आ जाएगा किस तरह हम शहर वासी ही अपनी पवित्र वैनगंगा को मैला करने में लगे हुए हैं। वर्षों पहले मोती तालाब निर्माण के दौरान मोती तालाब के ओवरफ्लो के पानी और क्षेत्र के बरसाती पानी को नदी तक पहुंचाने के लिए एक नाला बनाया गया था शासन द्वारा उनकी तालाब का और सुनो दिया गया जिसके बाद से यह बरसाती नाला अब गंदे पानी का नाला बन गया लगभग 3 वार्डों के लोगों द्वारा उपयोग किया गया पानी इस नाले के माध्यम से वैनगंगा नदी तक जाने लगा किसी ने ध्यान नहीं दिया। जन सरोकार के इस मुद्दे को हमारे द्वारा आप तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है कैसे हम सब मिलकर वैनगंगा को मैली कर रहे हैं।

जिस कारण आज जागपुर घाट में इसका पूरा नजारा देखा जा सकता है नदी की दो धाराएं दिखाई दे रही है इसमें एक धारा गंदे पानी की और दूसरी धारा स्वच्छ पानी की है। चलिए जानते हैं वैनगंगा किनारे वाले किस तरह से इसके गंदे होने की पूरी कहानी हमें बताते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here