हरियाणा ने गोवा सरकार से किया आग्रह सोनाली केस में करें सीबीआई जांच की सिफारिश

0

हरियाणा सरकार ने गोवा सरकार को पत्र लिखकर भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश करने का अनुरोध किया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के फोगाट के परिवार के सदस्यों को आश्वासन देने के बाद यह कदम उठाया गया है।
सोनाली के परिजनों ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मुलाकात की थी और पूरे प्रकरण की केंद्रीय जांच एजेंसी से तहकीकात कराने की मांग की थी। खट्टर ने भी दिवंगत नेता के परिवार को आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार इस मामले में गोवा सरकार को पत्र लिखेगी। विज ने बताया कि फोगाट के परिवार के लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं, इस हत्याकांड में कुछ बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं।
भाजपा नेता एवं टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में पिछले सप्ताह रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। विज ने बताया कि सोनाली फोगाट के परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को एक पत्र दिया था और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि परिवार के पत्र के आधार पर, राज्य सरकार ने गोवा के मुख्यमंत्री को मौत के प्रकरण की तहकीकात केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने के लिए लिखा है, ताकि मामले में सभी तथ्य सामने आ सकें। मंत्री ने कहा कि जब भी गोवा पुलिस हरियाणा आने का निर्णय करती है, प्रदेश पुलिस उनके साथ पूरा सहयोग करेगी।
हालांकि मामले में गोवा सीएम ने एक बयान जारी कर कहा है कि गोवा पुलिस ने पूरे मामले को सुलझा लिया है और सीबीआई जांच की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि फिर भी पीड़ित परिवार चाहता है तो सरकार तय करेगी कि मामला सीबीआई को देना है या नहीं। वहीं इससे पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि यदि सोनाली के परिवार ने सीबीआई जांच करवाने की इच्छा जाहिर की और ये लिखित में दिया कि वे जांच करवाना चाहते हैं तो मामले की सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here