हर्षाेल्लास के साथ मनाया जायेगा देवउठनी ग्यारस पर्व आज

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। भारत देश में हिन्दु धर्मालंबियों के द्वारा १२ नवंबर को ग्यारस पर्व धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिसके साथ ही मांगलिक (वैवाहिक) कार्यक्रमों का दौर शुरू हो जायेगें। इसी कड़ी में ग्यारस पर्व पर्व को लेकर लालबर्रा बाजार में गन्नों एवं अन्य सामग्रियों की दुकाने सज चुकी है और ११ नवंबर को ग्यारस पर्व मनाने वाले क्षेत्रीयजन हाई स्कूल मार्ग पर लगी गन्नों की दुकानों से गन्नें व पूजा में लगने वाली सामग्रियों की खरीदी की, जिससे दिनभर भीड़ रही है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी देवप्रबोधनी या देवउठनी का पर्व भी कहलाता है। इस अवसर पर हिन्दु धर्मालंबियों के द्वारा १२ नवंबर को देवउठनी एकादशी पर तुलसी की पूजा कर भगवान सालिग्राम का नारायण रूप में पूजन अर्चन कर तुलसी विवाह की रस्म अदा की जायेगी और इसी दिन से हिन्दु धर्मालंबियों द्वारा मांगलिक कार्यों की शुरूआत की जाती है। आपकों बता दे कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी देव प्रबोधिनी पर धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप विधि-विधान से पूजा अर्चन कर तुलसी विवाह मनाया जायेगा और तुलसी की नियमित पूजा करने से हमें सुख, समृध्दि की प्राप्ति होती है। साथ ही कार्तिक शुक्ल एकादशी पर तुलसी विवाह का विधिवत पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है। सोमवार को गन्नों व पूजा की सामग्रियों की दुकानों में भीड़ रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here