हर्षोल्लास के साथ मनाई गई शनि जयंती

0

जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास और विधि विधान के साथ शनिदेव जयंती मनाई गई. हरियाली अमावस्या के अवसर पर गुरुवार को जयंती विशेष पर जिले भर में शनि देव मंदिर में सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा. जिन्होंने मंदिर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर भगवान शनि देव महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर अपने अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए मंगलकामनाएं की. शनिदेव जयंती के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी नगर के मेन रोड सराफा बाजार स्थित भगवान शनि देव मंदिर में शनि जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए, जो सुबह से लेकर देर रात तक चलते रहे.जहां जयंती विशेष पर सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों का ताता लगा नजर आया. जिन्होंने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामनाएं की. वहीं श्रद्धालु भक्तों ने विशेष आरती, हवन, पूजन, महाप्रसाद सहित अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके अलावा जयंती विशेष पर शनि देव मंदिर में भगवान शनि देव महाराज को सोने का मुकुट चढ़ाया गया.जिसके बाद मंदिर परिसर में भजन कीर्तन सहित अन्य कार्यक्रम देर रात तक चलते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here