हर्षोल्लास से मनाया गया गुरूनानक देव जी का ५५५ वां प्रकाशपर्व

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय के सिंधी मोहल्ला स्थित गुरू संगत दरबार में १५ नवंबर को पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में गुरूनानक देव जी का ५५५ वां प्रकाशपर्व जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सिंधी समाज के स्वजातीय बंधुओं ने प्रात: ६ बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो नगर का भ्रमण कर वापस गुरू संगत दरबार पहुंची। जिसके बाद प्रात: ९ बजे से नागपुर से पधारे श्री विजय भाई साहब के द्वारा संगीतमय सत्संग-कीर्तन किया गया। जिसमें सिंधी समाज के सभी महिलाओं व पुरूषों के द्वारा सत्संग-कीर्तन का श्रवण किया तत्पश्चात लंगर का आयोजन किया गया और सभी ने लंगर ग्रहण कर धर्मलाभ अर्जित किये। जिसके बाद रात ८ बजे नागपुर से पधारे संत के द्वारा पुन: सत्संग-कीर्तन का गायन किया गया और रात १२ बजे उपस्थितजनों के द्वारा केक काटकर गुरूनानक देव जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही श्रध्दालुओं को प्रसाद व मिठाई वितरित की गई। चर्चा में पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों ने बताया कि गत ८ नवंबर से गुरू संगत दरबार में प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है और इस अवसर पर प्रतिदिन प्रात: के समस प्रभात फैरी निकाली गई एवं सुबह व रात में नागपुर से पधारे श्री विजय भाई साहब के द्वारा सत्संग-कीर्तन किया जा रहा है और १५ नवंबर को गुरूनानक देव जी के ५५५ वां जन्मोत्सव के साथ समापन किया गया। साथ ही गुरूनानक देव जी के जन्मोत्सव पर १५ नवंबर को सुबह से लेकर रात तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here