लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। लालबर्रा से बालाघाट हाईवें मार्ग स्थित बिरसोला के आगे वेयर हॉउस गोदाम के समीप स्थित नाले के पास सोमवार की अलसुबह करीब ५ बजे बारात छोडक़र आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वही बस पलट जाने से बस में सवार कुछ लोगों को मामूली चोटे आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस छिंदवाड़ा से किसी की बारात छोडक़र वापस बालाघाट की ओर आ रही थी जिसमें ७ से ८ लोग बैठे हुए थे। तभी सोमवार की अलसुबह करीब ५ बजे बिरसोला के आगे स्थित नाले के पुलिया के समीप हाईवे रोड़ में बने गड्डे में बस का चक्का चले जाने से बस अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे पलट गई। वहीं बस की स्पीड कम होने एवं चालक की सूझ-बूझ के चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अगर बस की स्पीड तेज रहती तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था। वहीं सडक़ दुर्घटना में बस में सवार कुछ लोगों को मामूली चोटे आने की जानकारी सामने आई है परन्तु कितने लोगों को चोट आई है यह स्पष्ट नही हो पाया है और यह दुर्घटना सुबह के समय हुई है। जिस समय मार्ग सुनसान था, अगर दिन के समय बस अनियंत्रित होकर पलटती तो आने-जाने वाले लोगों भी बस की चपेट में आ सकते थे। आपकों बता दे कि बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग का खस्ताहाल हो चुका है एवं जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे और कुछ स्थानों पर जानलेवा गड्डे भी बन गये है जिसके कारण आने-जाने वालों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग का मरम्मत एवं नवीन सडक़ का निर्माण नही किया जा रहा है जिसके कारण हादसे घटित हो रहे है। वहीं खस्ताहाल सडक़ के कारण सडक़ दुर्घटना में लोग काल के गाल में समा रहे है और आये दिन दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु प्रशासन के द्वारा बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग की दुर्दशा की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे राहगीरों एवं ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। जबकि लंबे समय से बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग का नवीन निर्माण करवाने की मांग की जा रही है परन्तु प्रशासन के द्वारा सडक़ में बने गड्डों का गुणवत्ताहीन मरम्मत कार्य करवाकर इतिश्री कर ली जाती है किन्तु सडक़ में यातायात का दबाव अधिक होने के कारण हाईवे मार्ग का खस्ताहाल हो चुका है और मार्ग के बीच में जगह-जगह गड्डे होने के कारण हादसे घटित हो रहे है। सोमवार की प्रात:काल के समय छिंदवाड़ा से बालाघाट की ओर जा रही बस भी मार्ग के बीच में बने गड्डे में जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई परन्तु बस की स्पीड कम होने, चालक की सुझ-बुझ एवं उसमें अधिक लोग बैठे नही होने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया नही तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था। बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग पर स्थित ग्रामों के ग्रामीणजन एवं राहगीरों ने शासन-प्रशासन से सडक़ का जल्द नवीन चौड़ीकरण सडक़ का निर्माण करवाने की मांग की है।