हाईवे मार्ग का सीमांकन कर अतिक्रमण क्षेत्र को किया गया चिन्हित

0

नगर मुख्यालय की बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण कर दुकाने संचालित की जा रही है जिसके कारण यातायात बाधित होने के साथ ही आमजनों को आवागमन में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं प्रशासन के द्वारा लालबर्रा मुख्यालय में गत दिवस से अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही भी की जा रही है। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग के द्वारा ३० दिसंबर को मानपुर सर्राटी नदी पुल से मजार तक हाईवे मार्ग का सीमांकन कर अतिक्रमण क्षेत्र को लाल रंग से चिन्हित किया गया है साथ ही जिन दुकानदारों का चिन्हित स्थान तक अतिक्रमण पाया गया उनका अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रशासन के द्वारा जल्द की जायेगी। विदित हो कि नगर मुख्यालय के हाईवे मार्ग एवं हाई स्कूल मार्ग पर अतिक्रमण होने के कारण आवागमन में हो रही परेशानी के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी वारासिवनी को शिकायत कर उक्त मार्गोंमें किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करने की मांग की थी। जिसके बाद एसडीएम वारासिवनी के द्वारा २९ दिसंबर को तहसीलदार लालबर्रा को पत्र जारी कर लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी से संयुक्त रूप से लालबर्रा मुख्य मार्ग के दोनों ओर का निरीक्षण कर राजस्व प्रेरकों के अनुसार मौके पर लाल चुने से अतिक्रमण क्षेत्र चिन्हांकित करने की कार्यवाही करने कहा गया था। जिसके परिपालन में ३० दिसंबर को राजस्व, लोक निर्माण विभाग एवं एमपीआरडीसी के द्वारा निरीक्षण कर मार्ग के बीच से ३०-३० फीट का नाप कर अतिक्रमण क्षेत्र को लाल रंग से चिन्हित किया गया है। राजस्व विभाग के द्वारा अपने पुरे अमले के साथ जब हाईवे मार्ग पर कड़ी व जरी लेकर पहुंचे तो अतिक्रमणकारी उन्हे देखते नजर आये और उन्हे लगा कि आज प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही की जायेगी जिससे उन्हे लगा कि आज हम लोगों का अतिक्रमण टूट जायेगा परन्तु राजस्व विभाग के द्वारा सिर्फ नाप-झोक कर अतिक्रमण क्षेत्र को चिहिन्त करने की बात कही गई तो उन्होने कुछ राहत की सास ली। अगर प्रशासन के द्वारा हाईवे मार्ग पर अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही की जाती है तो अधिकांश दुकानों को तोड़ा जा सकता है।

मार्ग केे सीमांकन कार्यवाही से यातायात हुआ प्रभावित
बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग का राजस्व व लोक निर्माण विभाग के द्वारा ३० दिसंबर को दोपहर १ बजे से मार्ग का निरीक्षण कर बीच मार्ग से दोनों ओर ३०-३० फीट चौड़ाई का नाप किया गया। इस दौरान विश्राम गृह से लेकर मजार तक बार-बार जाम की स्थिति निर्मित हुई एवं यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुआ जिससे मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों व आमजनों को कुछ परेशानियों का भी सामना किया गया।

एसडीएम केसी बोपचे से दूरभाष पर हाईवे मार्ग पर किये गये अतिक्रमण को तोडऩे एवं चिन्हांकन करने के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया परन्तु संपर्क नही हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here