हाईस्कूल पहुंच मार्ग पर आये दिन लग रहा जाम ट्राफिक जाम होने पर बड़ी दुर्घटना घटित होने का बना रहता है अंदेशा

0

नगर मुख्यालय लालबर्रा से होकर गुजरे रा’य मार्ग व हाईस्कूल पहुंच मार्ग पर यातायात व्यवस्था दिनों दिन और अधिक चरमराती जा रही है जिससे आवागमन करने वाले लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं स्कूल लगने एवं छुटने के समय विश्राम गृह से लेकर मजार तक बड़े वाहनों के आवाजाही से यातायात व्यवस्था बेहाल हो जाती है और ट्राफिक जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आमजनों के साथ बड़ी दुर्घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है किन्तु पुलिस प्रशासन के द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने किसी तरह की कारगार कदम नही उठाया जा रहा है। जागरूक नागरिक व क्षेत्रीयजनों ने शासन-प्रशासन से नगर मुख्यालय की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की है।

आपको बता दे कि नगर में विश्राम गृह से लेकर मजार तक एवं बस स्टेंड से उत्कृष्ट विद्यालय तक अस्थाई अतिक्रमण की चपेट में है, यह अतिक्रमण सिर्फ दिन में अस्थाई रूप से जहां तहां वाहन खड़े करने वाले लोगों के द्वारा किया जा रहा है साथ ही सड़क की पटरी पर सामान सजाने वाले दुकानदार एवं ऑटो चालक-हाथठेले में फल विक्रता मुख्य भूमिका अदा कर रहे है जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। रा’य मार्ग की चौड़ाई ८० फीट की है परंतु दिन में यह चौड़ाई घटकर महज २५ फीट की हो जाती है जिसके चलते किसी संकरी गली की भांति शोरगुल माहौल में लोगों को खिसक-खिसक कर गुजरना पड़ता है। साथ ही रा’य मार्ग व हाईस्कूल पहुंंच मार्ग के अलावा नगर के मुख्य मार्केट में भी आवागमन हेतु बनाई गई सड़कें जैसे गायब ही हो गई है प्रतीत होती है क्योंकि मार्ग सकरी हो चुकी है ऐसी स्थिति में जब लोग गुजरते है तो थोड़ी ही देर में ट्रेफिक जाम हो जाता है इसके अलावा मार्ग की पटरियोंपर फल, गुपचुप की दुकानेंएवं ऑटो खड़े किये जा रहे है जिससे साइकिलों व दुपहिया वाहनों की लंबी कतारे स्वत: ही लगनी शुरू हो जाती है।

मार्ग से गुजरने के बाद भी अधिकारियों को नही दिख रही अव्यवस्था
रा’य मार्ग व हाई स्कूल पहुंच मार्ग से राजस्व विभाग व अन्य जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों के द्वारा रोजाना आवागमन किया जाता है बावजूद इसके उन्हे नगर का अव्यवस्थित यातायात आज तक नजर नही आया। ज्ञात हो कि अनेकों बार इन अधिकारियों के वाहन खुद ट्रेफिक जाम में फंसेरहे परंतु फिर भी कार्यवाही का स्तर पूर्णत: शून्य ही है। नगर मुख्यालय में रा’य मार्ग व हाई स्कूल पहुंच मार्ग की अव्यवस्थाओं को सुधारना राजस्व विभाग के लिए आम बात है लेकिन राजस्व विभाग किसके दबाव पर कार्य कर रहा है यह समझ से परे लग रहा है।
नही है पार्किंग व्यवस्था
आप को बता दें कि १०४ गांवों का मुख्य मार्केट लालबर्रा है जहां पर विभिन्न शासकीय कार्यालय जैसे तहसील, जनपद, बीआरसी, महिला एवं बाल विकास, महाविद्यालय, अस्पताल, थाना व स्कूल सहित अन्य शासकीय विभागीय कार्यालय है जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजनों का आना-जाना लगा रहता है किन्तु नगर मुख्यालय में किसी तरह की कोई पार्किंग व्यवस्था नही होने के कारण उन्हे मजबूरन किसी की दुकानों के सामने व रोड़ की पटरियों पर अपने वाहन खड़ा करना पड़ता है जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है।

दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि बस स्टैण्ड में पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाकर ट्राफिक व्यवस्था को बहाल किया जायेगा एवं दुकानदारों से भी अपील है कि वे दुकानों के सामानों को रोड़ के किनारे व मोटरसाइकिल एवं साइकिल को खड़े न करने दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here