हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल की त्रिमासी परीक्षा शुरू

0

लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार ७ अक्टूबर से लालबर्रा विकासखण्ड के हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में त्रिमासी परीक्षा शुरू हो चुकी है और यह परीक्षा दो पालियों में बोर्ड पैटर्न पर ली जा रही है। नगर मुख्यालय में स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ७ अक्टूबर से कक्षा पहली से कक्षा १२ वीं तक की त्रिमासी परीक्षा दो पालियों में प्रारंभ हो चुकी है जिसमें प्रथम पाली प्रात: ९ बजे से १२ बजे तक कक्षा पहली से कक्षा ११ वीं एवं दुसरी पाली दोपहर १ बजे से शाम ४ बजे तक कक्षा १० वीं, १२ वीं की परीक्षा ली जा रही है जिसमें इंग्लिश मीडियम की कक्षा पहली में १७ विद्यार्थियों ने हिन्दी का पर्चा हल किया जिसमें ५ अनुपस्थित इसी तरह कक्षा दूसरी में २५ विद्यार्थियों ने अंग्रेजी, १ अनुपस्थित, तीसरी के २८ विद्यार्थियों ने गणित, २ अनुपस्थित, कक्षा चौथी में ३१ विद्यार्थियों ने पर्यावरण, ४ अनुपस्थित, कक्षा ५ वीं में ३३ विद्यार्थियों ने हिन्दी, ३ अनुपस्थित, कक्षा ६ वीं में ६९ विद्यार्थियों ने गणित, कक्षा ७ वीं के ७९ विद्यार्थियों ने विज्ञान, १ अनुपस्थित, कक्षा ८ वीं के ६० विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान, कक्षा ९ वीं के २५४ विद्यार्थियों ने अंग्रेजी, १ अनुपस्थित, कक्षा १० वीं के १७३ विद्यार्थियों ने अंग्रेजी, १ अनुपस्थित, कक्षा ११ वीं के ११० विद्यार्थियों ने फिजिक्स, १ अनुपस्थित, ६४ विद्यार्थियों ने कृषि संकाय एवं कक्षा १२ वीं के ११४ विद्यार्थियों फिजिक्स एवं ५८ विद्यार्थियों ने कृषि संकाय विषय का पर्चा हल किया एवं १ अनुपस्थित रहा। इस तरह उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा पहली से कक्षा १२ वीं में अध्ययनरत कुल १११५ विद्यार्थियों में से २० अनुपस्थित रहे एवं १०९५ विद्यार्थियों ने अपने-अपने विषय का पर्चा शांतिपूर्वक हल किया है।

चर्चा में उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य बीएल चौधरी ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार ७ अक्टूबर से कक्षा १ पहली से कक्षा १२ वीं तक की त्रिमासी परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है और यह परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है जिसमें प्रात: ९ बजे से १२ बजे तक कक्षा १ से कक्षा ११ वीं एवं दूसरी पाली में दोपहर १ बजे से शाम ४ बजे तक कक्षा १०, १२ वीं की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है और कुल दर्ज १११५ में २० विद्यार्थी अनुपस्थित रहे और सभी प्रश्न पाठ्रयक्रम से ही पूछे गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here