हादसा, हमला या खुदकुशी… बशर अल असद ने जिस प्लेन से सीरिया छोड़ा, उसके साथ क्या हुआ? जानें दावे

0

दमिश्क: सीरिया में सरकार विद्रोही गुटों के साथ में आ गई है। विद्रोही लड़ाकों के राजधानी दमिश्क तक पहुंचने के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर चले गए हैं। असद के शनिवार को दमिश्क से एक विमान में सवार होकर निकलने का दावा किया जा रहा है। असद कहां गए हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। असद को लेकर एक दावा ये भी है कि जिस विमान से वह दमिश्क से उड़े, वह क्रैश हो गया है या फिर उसे टारगेट बनाकर मार गिराया गया है। सोशल मीडिया पर विमान को लेकर कई तरह के दावे हैं कि आखिर असद के प्लेन के साथ क्या हुआ है।

द वॉरजोन की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया में पिछले 12 दिनों से चल रहे विद्रोह ने शनिवार को निर्णायक मोड़ लिया, जब विद्रोही लड़ाके राजधानी दमिश्क तक पहुंच गए। इसके बाद पहले राष्ट्रपति असद के गायब होने और फिर एक विमान से देश छोड़कर चले जाने की बात सामने आई। कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि असद सीरियाई एयरफोर्स के जिस IL-76 विमान में सवार होकर निकले थे, वह सुरक्षित नहीं कहीं नहीं पहुंच सका। वह या तो दुर्घटनाग्रस्त हुआ या उसे साजिशन मार गिराया गया। विमान में तकनीकी खराबी के भी दावे कुछ लोगों ने किए हैं।


रूस जा रहा था विमान!

ऐसा दावा है कि असद विमान से रूस जाने के लिए निकले थे लेकिन उनके साथ कथित हादसा हो गया। मिस्र के पत्रकार खालिद महमूद ने ट्विटर पर लिखा, ‘विमान के अचानक नीचे गिरने के बारे में अपुष्ट जानकारी है, जिसमें कथित तौर पर असद सवार थे। रडार से गायब होने के बाद और कुछ ही मिनटों में इसके लेबनान के आसपास गिरने की खबर है।’ उन्होंने आगे लिखा कि IL-76 विमान की ऊंचाई जिस तरह अचानक गिरी, उससे लगता है कि उसे ‘टारगेट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here