हार रही है कांग्रेस की “बिकिनी गर्ल’ अर्चना गौतम, हिंदू संगठनों ने किया था विरोध

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रुझानों में भाजपा शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत की ओर बढ़ रही है। इस बीच कुछ चर्चित सीटों की बात करें तो उनमें हस्तिनापुर सीट भी शामिल थी, जहां से कांग्रेस पार्टी ने बिकिनी गर्ल अर्चना गौतम को टिकट दिया था और जिसको लेकर खूब सियासी बवाल भी हुआ था। हिंदू संगठनों ने अर्चना गौतम को टिकट दिए जाने का विरोध किया था। आज जब चुनाव परिणाम आए तो अर्चना गौतम को करारी मात मिलती हुई दिख रही है।

Miss Bikini India 2018 and UP Congress candidate Archana Gautam on her  viral bikini pictures: 'Don't mix my professions' | Hindi Movie News -  Bollywood - Times of India

भाजपा के दिनेश खटीक को मिल रही जीत

मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट (Hastinapur Assembly Seat) इस बार ज्यादा चर्चे में थी। दरअसल यहां किंवदंती है कि इस सीट से जो प्रत्याशी जीतता है, उसी दर की उत्तर प्रदेश में सरकार बनती है। 2017 में यहां से भाजपा ने जीत दर्ज की थी और इस बार भी यहां पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) जीत हासिल करते दिख रहे हैं। दिनेश खटीक अपने निकटतम प्रत्याशी सपा के योगेश वर्मा से 5091 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी, जो बिकिनी गर्ल के रूप में चर्चित रही थी, काफी पीछे चल रही है।

Archana Gautam in Bikini - Insta pics - Sabwood.com
Who is Archana Gautam in 'Bikini Girl' from Congress in Uttar Pradesh  elections? | Uttar Pradesh assembly election 2022 congress given ticket to  bikini girl archana gautam | pipanews.com
Archana Gautam Miss Bikini India Stunning Photos, Stills, Gallery - Page 5  of 7 - Youth Page

आपको बता दें कि 2017 के चुनाव में हस्तिनापुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने के लिए कोशिश तो सभी दलों ने की थी लेकिन जीत भाजपा के प्रत्याशी दिनेश खटीक को ही मिली थी। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी को 99436 मत मिले जबकि तब बसपा के प्रत्याशी रहे योगेश वर्मा को 63374 मत मिले। इस बार योगेश शर्मा समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़े थे।

Congress gave ticket to Miss Bikini Archana Gautam know everything about  the actress Miss Bikini Archana Gautam - Digall

हस्तिनापुर सीट पर वोटों का गणित

कुल मतदाता- 3,26,707

महिला मतदाता- 1,44,933

पुरुष मतदाता- 1,81,762

Archana Gautam Miss Bikini India Stunning Photos, Stills, Gallery - Page 6  of 7 - Youth Page

जानिए एक्टर मॉडल अर्चना गौतम के बारे में

चर्चित कांग्रेस कैंडिडेट अर्चना गौतम एक्टर और मॉडल रह चुकी हैं। अर्चना अभी तक कई सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीत चुकी है और Archana Gautam नवंबर 2021 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं। अर्चना गौतम के नाम की घोषणा के तुरंत बाद उनकी बिकनी पहने तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने लगीं। साथ ही हिंदू महासभा ने Archana Gautam की उम्मीदवारी पर आपत्ति जताई थी। हिंदू महासभा का कहना है कि कांग्रेस ने Archana Gautam को प्रत्याशी बनाकर हस्तिनापुर को एक धार्मिक स्थल के रूप में मानने वाले हिंदुओं और जैनियों की भावनाओं को आहत कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here