WhatsApp अपने यूजर्स के लिए ऐप को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में तीन सिक्योरिटी फीचर्स पेश किए हैं जो आपके अकाउंट को सुरक्षित और चैटिंग को मजेदार बना देंगे। मेटा ने हाल ही में अपने अभियान Stay Safe with WhatsApp की घोषणा की थी और अगले दिन उन्होंने यूजर्स के अकाउंट्स की सुरक्षा को देखते हुए नए फीचर्स पेश कर दिए। चलिए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में।
यह नई सर्विस यूजर्स को एक नए डिवाइस पर पहले से ज्यादा आसानी से स्विच करने की अनुमति देगी। जब यह अपडेट दिया जाएगा उसके कुछ महीनों तक WhatsApp आपको एक अतिरिक्त सिक्योरिटी लेयर उपलब्ध कराएगा जिसमें पूछा जाएगा कि आपसे डिवाइस स्विच करने की अनुमति ली जाएगी।
यह फीचर यूजर्स को ऑन-डिवाइस मैलवेयर अटैक्स से सुरक्षित रखेगा। यह सिक्योरिटी पैकेज में इनबिल्ट सेटिंग में मौजूद है। इसके लिए यूजर को किसी अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत नहीं होगी। आप अपने हिसाब से WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं और ऐप खुद की आपके अकाउंट की देखभाल कर लेगा।