शाई होप के शानदार अर्धशतक से गयाना अमेजन वॉरियर्स ने यहां जारी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट लूसिया किंग्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में कप्तान फाफ डुप्लेसी के शतक से सेंट लूसिया ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 194 रन बनाये हालांकि इसके बाद भी उसे हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए मिले लक्ष्य को गयाना ने 19.2 ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। होप ने 30 गेंद पर 59 रन बनाये और वह नाबाद रहे।
डुप्लेसी के अलावा निरोशन डिकवेला ने भी 36 रन बनाये। वहीं अन्य खिलाड़ी विफल रहे। स्पिनर शाकिब अल हसन ने 33 रन देकर 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से अफगानिस्तान के रहमातुल्लाह गुरबज ने 26 गेंद पर 52 रन जबक होप ने 30 गेंद पर 59 रन बनाये। कप्तान शिमरोन हेटमायर ने भी 28 गेंद पर 36 रन बनाए। वहीं सेंट लूसिया की ओर से रोस्टन चेज ने 27 रन देकर एक विकेट लिया।