रंगों का सतरंगी त्यौहार नगर मे जोश, जुनुन एवं शालीनता और सौहाद्र्र के साथ मनाया गया। नगर मे 7 मार्च को होलिका दहन कर 8 मार्च को धुरेड़ी पर्व पर लोगों ने रंग उत्सव का आनंद लिया। नगर मे लगभग आधा सैकड़ा से अधिक स्थलों पर सार्वजनिक होलिका दहन हुआ इसके अलावा लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर घरों के आंगन मे भी होली का दहन किया। हालांकि 7 मार्च को हुए होलिका दहन मे लोगों ने हल्की बारिश तूफान से मुहूर्त पर खास ध्यान नही दिया किन्तु विधिवत परंपरागत रूप से पूजा अर्चना करने के साथ ही होलिका का दहन कर दिया गया जिसके बाद सभी ने एक-दुसरे को रंग-गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी। इस पांच दिवसीय रंगों के सतरंगी रंग मे हर आयु वर्ग के लोग शामिल रहे। महिलाओं और बच्चों की टोलियों ने भी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाए दी।
ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रहा नियंत्रण
7 मार्च को नगर मे होरियारों की टोली ने नये और आधुनिक अंदाज मे बकायदा शालीनता का परिचय देते हुये इस सतरंगी त्यौहार का आनंद उठाया। होलिका दहन समितियों ने बकायदा प्रशासनिक मार्गदर्शन का अनुसरण किया। समितियों ने होली से जुड़े गीत संगीत पर जमकर थिरका मगर इस दौरान ध्वनि के स्तर पर नियंत्रण रहा।
पुलिस ने मुस्तैदी से क्षेत्र में बनाये रखी पैनी नजर
नगर सहित वारासिवनी थाना क्षेत्रांतर्गत किसी प्रकार की कोई घटना होली पर्व के दौरान आपसी रंजिश से जुड़ी हुई सामने नही आई। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौक-चौराहों पर मुस्तैद रहा। होलिका दहन के दिन पुलिस प्रशासन द्वारा पथ संचलन कर नगर में गश्त की गई ताकि असामाजिक तत्व हुड़दंग न मचा सके। नगर और आसपास के क्षेत्रों मे एसडीओपी अरविन्द श्रीवास्तव और थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान अपने पुलिस बल के साथ हर घटनाओं और असामाजिक तत्वों पर निगाह रखे रहे एवं पुलिस की पेट्रालिंग दिन और रात से होती रही। त्यौहार पर शांति और अमन चैन बरकरार रहे इस बात को ध्यान मे रखते हुए प्रशासनिक अमला और चिकित्सकों की टोली बकायदा त्यौहारों की खुशियों से दूर सभी की सुरक्षा मे लगी रही। इस दौरान सड़क हादसों और मारपीट की छिटपुट घटनायें क्षेत्र से लगातार आते रही जिसके लिये यहां पर स्थानीय पुलिस, डायल 100, एंबुलेंस 108 और शासकीय चिकित्सालय मे पदस्थ चिकित्सक पूरी तरह से लोगों की सुरक्षा के लिये व्यस्त रहे।
होरियारों की टोलियों ने दिया शालीनता का परिचय
उल्लेखनीय है कि इस मर्तबा नगर मे होरियारों की टोली ने शालीनता का परिचय दिया होली के नाम पर नगर मे फुहड़ता पर सभी ने नियंत्रण रखा। वहीं अनावश्यक रूप से पानी का अपव्यय भी होरियारों ने नही किया। नगर की सड़कों पर सूखा रंग ही बिखरा पड़ा रहा। कीचड़ की होली नही हुई लेकिन कपड़ा फाड़ होली इस मर्तबा नगर मे देखने मिली। वहीं भांग और मदिरा सेवन के बाद भी लोगों ने अपना आपा खोया नही है सभी बकायदा अपने नियंत्रण मे रहे और पूरी नैतिकता के साथ इस साल होलिका उत्सव मनाया गया।
फगवा गीतों की छटा सुनाई दी कम
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पहले फगवा गीतों की छटाएं अधिक सुनाई देती थी लेकिन अब बहुत कम सुनाई दे रहे है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ ग्रामों में झांझ मंजिरों के साथ ब्रज की होली का नजारा यानि अलग छटा दिखाई दिया। इस फगवा गायन मे ब्रज की शैली का पुट दिखाई दिया जहां पर युवा वर्ग व नागरिकों ने पहुंचकर इस होली का आनंद लिया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी।
पूर्व विधायक डॉ. निर्मल ने होली पर दी बधाई
वारासिवनी-खैरलांजी पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल के आवास पर पूर्व विधायक डॉ. निर्मल ने क्षेत्रवासियों से होली मिलन किया और उन्हे बधाई दी। इस अवसर पर नगर और क्षेत्र के लोगों ने पूर्व विधायक आवास पर पहुंचकर होली की बधाई दी। और एक दूसरे को रंग लगाकर खुशियां मनाई।
खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने अपने आवास पर मनाई होली
म.प्र. शासन के खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने भी अपने आवास पर होली मिलन किया। इस दौरान श्री जायसवाल से मिलने के लिये लोग बड़ी संख्या मे उनके आवास पर पहुंचे और सभी को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि यह पर्व गिले-शिकवे दूर कर भाई चारे के साथ पर्व मनाया गया और इस रंगोत्सव की तरह पूरे प्रदेशवासियों के जीवन में खुशयाली रहे ईश्वर से कामना करते है।