हज़रत हक्कू शाह बाबा दरगाह में मनाया गया सालाना उर्स 

0

वर्षों से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी  नगर के मेन रोड स्थित आस्ताना ए औलिया, शहर कुतुब, हजरत हक्कू शाह बाबा चिश्ती रहमतुल्ला अलैह की दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी का सालाना उर्स मनाया गया। जिसके तहत 2 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए।

जहां ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी के उर्स मुबारक पर सोमवार को महफिले मिलाद और तकरीर का आयोजन किया गया, तो वही उर्स मुबारक के इस मौके पर मंगलवार को सुबहा कुरआन खानी का आयोजन हुआ। वही देर शाम प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बैहर चौकी से संदल निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गों का गस्त करता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचा, जहां उपस्थितजनो ने बाबा के आस्ताने में  अक़ीदतो के फूल औऱ चादर पेश कर देश में अमन ,चैन, शांति और आपसी भाईचारे की दुआएं मांगी।

जहां फ़ातिहा के बाद दरगाह परिसर में अटूट लंगर का वितरण कर, शमा महफिल कव्वाली का आयोजन किया गया जहां चिश्तिया ग्रुप बालाघाट द्वारा शहंशाह ए हिंदुस्तान ख्वाजा गरीब नवाज की शान में अजीमो कलाम की प्रस्तुति दी गई।

वही आस्ताना ए औलिया हजरत हक्कू साहब बाबा चिश्ती रहमतुल्ला अलैह के दरबार से, अजमेर शरीफ के लिए मन्नतों की चादर भेजकर इस दो दिवसीय उर्स मुबारक का समापन किया गया।

इस मौके पर दरगाह कमेटी ,उर्स कमेटी के समस्त पदाधिकारी सदस्य और बाबा के अकीदतमंद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here