नगर मुख्यालय के हाई स्कूल मार्ग पर ११ केव्ही लाईन का विद्युत तार गुरूवार को सुबह ११ बजे अचानक टूटकर रोड़ के ऊपर गिर गया जिसके कारण मुख्यालय में करीब ३ घंटे तक विद्युत प्रवाह सेवा बंद रही और बिजली बंद रहने के कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा एवं बिजली से जुड़े कार्य भी प्रभावित हुए। हाई स्कूल मार्ग पर ११ केव्ही लाईन का विद्युत तार रोड़ के ऊपर गिरते समय लोगों का आवागमन कम था एवं जैसे ही तार टूटकर नीचे गिरा उसकी जानकारी तत्काल विद्युत विभाग को दी गई जिसके बाद बिजली सप्लाई बंद कर दिया गया नही तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था। वहीं नगरवासियों का कहना है कि ११ केव्ही लाईन का विद्युत तार पशु चिकित्सालय के सामने स्थित सड़क निर्माण के लिए बरगद के पेड़ काटे जाने से टूटा है तो वहीं विद्युत विभाग का कहना है कि आंधी-तूफान में टूटकर नीचे गिरने की बात कही जा रही है परन्तु स्पष्ट रूप से समझ में नही आ रहा है कि विद्युत तार कैसे टूटा क्योंकि सुबह ११ बजे किसी प्रकार की आंधी-तूफान नही चली है किन्तु सड़क निर्माण के लिए बरगद के पेड़ को काटा गया है जिससे ऐसा लग रहा है कि बरगद के पेड़ के काटते समय उसकी शाखा विद्युत तार के ऊपर गिर जाने से ११ केव्ही लाईन का तार टूटा होगा जिसके कारण नगर मुख्यालय में तीन घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। हाई स्कूल मार्ग के ११ केव्ही लाईन का विद्युत तार टूट जाने की जानकारी लगने के बाद विद्युत विभाग का अमला तत्काल पहुंचे और टूटे तार का मरम्मत कार्य कर तीन घंटे बाद दुरूस्त कर नगरवासियों को बिजली प्रदाय की गई।