नगर मुख्यालय से लगभग १५ किमी. दूर ग्राम पंचायत बगदेही के अंतर्गत आने वाली ग्राम सेलवा निवासी ऐकेश्वर ठाकरे के खेत में हारवेस्टर मशीन से धान कटाई करते समय बुधवार को दोपहर करीब २ बजे हारवेस्टर मशीन का हेल्पर २४ वर्षीय संदीप जंगेला विद्युत विभाग की ११ केव्ही लाईन के चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जिसका पोस्ट मार्टम १८ मई को सुबह १० बजे लालबर्रा अस्पताल में किया जायेगा एवं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना केवलारी के धानागढ़ा निवासी २४ संदीप जंगेला अपने एक साथी के साथ सेलवा बगदेही में रबी धान की फसल की कटाई करने आया था जो बुधवार को सेलवा निवासी ऐकेश्वर ठाकरे के खेत में धान कटाई करने गया था जहां धान की कटाई करते समय हारवेस्टर मशीन का प्लेट खराब होने एवं डीजल डालने के लिए ११ केव्ही लाईन के नीचे हारवेस्टर मशीन को खड़ा कर प्लेट बदलने व डीजल डालने के लिए ऊपर चढ़ा था तभी खेत के ऊपर से गुजरी विद्युत विभाग की ११ केव्ही लाईन की चपेट में संदीप जंगेला आ गया जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी तत्काल लालबर्रा पुलिस, विद्युत विभाग को दी गई जिसके बाद विद्युत के द्वारा सप्लाई बंद किया गया। हारवेस्टर मशीन का हेल्पर की विद्युत लाईन की चपेट में आने से मौत हो जाने की जानकारी लगने के बाद ग्रामीणजनों की घटना स्थल पर भीड़ लग गई और पुलिस घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर शव को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया परन्तु देर शाम हो जाने के कारण मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम १८ मई को प्रात: १० बजे चिकित्सक के द्वारा किया जायेगा। बताया जा रहा है कि मृतक संदीप जंगेला कुछ ही दिनों से हारवेस्टर मशीन में हेल्पर का कार्य कर रहा था और १५ मई को अपने गांव से लालबर्रा क्षेत्र में रबी धान की कटाई व चुरने का कार्य करने हारवेस्टर मशीन के चालक के साथ आया था, १६ मई को सेलवा के आसपास के किसानों के खेतों में धान की कटाई व चुराई का कार्य किया एवं १७ मई को ऐकेश्वर ठाकरे के खेत में धान कटाई करने गये थे तभी दोपहर २ बजे ११ केव्ही विद्युत लाईन की चपेट से आने से संदीप जंगेला की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूरभाष पर चर्चा में सहायक उपनिरीक्षक दुर्गाप्रसाद झिझोते ने बताया कि सेलवा के ऐकेश्वर ठाकरे के खेत में हारवेस्टर मशीन से धान काटने आये मशीन के हेल्पर संदीप जंगेला बुधवार को दोपहर करीब २ बजे के आसपास ११ केव्ही विद्युत लाईन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई है, देरशाम हो जाने के कारण मृतक युवक का पोस्टमार्टम गुरूवार को किया जायेगा एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।