१३ माह से नही हुआ राशन दुकानो से गेहूॅ का वितरण

0

१३ माह से गरीब की थाली से रोटी गायब है। यह वो गरीब है जो पीडीएस के तहत अर्थात गरीबी रेखा के नीचे आते है। जिन्हे १३ माह से सेवा सहकारी समिति से गेहूॅ प्राप्त नही हो रहा है। ऐसे में यह गरीब बाजार से गेहूॅ लेकर रोटी खा रहे है जिसकी वजह से उनके घर का बजट बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि आखरी बार उन्हे वर्ष २०२२ में आखरी बार गेहूॅ सोसायटी से प्राप्त हुआ था। उसके बाद लगातार उन्हे चॉवल का वितरण ही सोसायटी से हो रहा है। जो चॉवल का वितरण किया जा रहा है वो भी उच्चस्तर का न होकर निम्म स्तर का है ऐसे में पात्र हितग्राही गेहूॅ दिये जाने की अहम मांग कर रहे है। हम यह बताते दे कि शीघ्र ही जुलाई माह में पात्र हितग्राहियों को गेहूॅ का वितरण राशन दुकान के मार्फत किये जाने के संकेत मिल रहे है।

गरीब की थॉली से रोटी गायब – रामकली गौर
पद्मेश को जानकारी देते हुये हितग्राही रामकली गौर वार्ड नं.४ निवासी ने बताया कि उन्हे पूरे एक वर्ष से अधिक समय हो गया मगर गेहूॅ सोसायटी से नही मिला है। जिसकी वजह से उन्हे बाजार से गेहूॅ खरीदना पड़ रहा है जिसके दाम भी काफी ज्यादा है। ऐसे में हमारी थॉली से रोटी नदारत हो गई है। आज भी हमे सिर्फ चॉवल का वितरण परिवार में जितने सदस्य राशन कार्ड में है उसके हिसाब से दिया जा रहा है। हमे उम्मीद थी कि इस मर्तबा हमे गेहूॅ जरूर मिलेगा मगर ऐसा नही हो सका। हम चाहते है कि शासन प्रशासन हम लोगो को चॉवल के साथ गेहूॅ भी मुहैया कराये वरना इस महंगाई भरे दौर में हम लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी।
१ वर्ष से नही हुआ राशन दुकान से गेहूॅ का वितरण
गौर करने वाली बात है कि आखरी बार राशन के वितरण के दौरान राशन में गेहूॅ का वितरण २० से २५ मई २०२२ के बीच हुआ था। यह आखरी मर्तबा था जब उन्हे गेहूॅ राशन दुकान से प्राप्त हुआ था। मगर १ वर्ष से अधिक हो जाने के बाद भी अभी तक गेेेहूॅ नही मिला है। सिर्फ चॉवल का वितरण ही सोसायटी के माध्यम से किया जा रहा है।
१३ माह से मिल रहा था चॉॅवल
यहां यह बताना लाजमी है कि इस पूरे १३ माह के दौरान गरीब वर्ग ने जो पीडीएस से राशन प्राप्त करते है उनके द्वारा बाजारी मूल्य पर गेहूॅ की खरीदी कर रोटी बनाई है जो उन पर काफी महंगी पड़ी है। गरीब हितग्राहियों का कहना है कि हमे चॉवल नही गेहूॅ चाहिये क्योकि कुछ दिन के भीतर स्कूल खुल जायेंगे ऐसे में हम अपने बच्चो के टिफिन में दाल चॉवल की जगह रोटी व सब्जी भेजना चाहते है।
इनका कहना है –
इस मामले में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी राजेश यादव ने पद्मेश को बताया कि गेहूॅ का आंवटन हो चुका है। जिसकी खेप आने वाली है जिसका वितरण समस्त सोसायटी से जुलाई माह में किया जायेगा। अंत्योदय कार्डधारी को ५ किलो गेहूॅ व ३० किलो चॉवल बांटा जायेगा। हालांकि यह सब परिवार की संख्या पर निर्धारित है। मगर हमें पूरी उम्मीद है कि हम जुलाई माह में सभी पात्र हितग्राहियो को गेहूूॅ का वितरण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here