१ वर्ष पूर्व बनकर तैयार टंकी से नही हो रही पानी की सप्लाई

0

पीएचई विभाग ने नल जल योजना की पानी टंकी ठेकेदार द्वारा बनवाकर १ वर्ष पूर्व ही तैयार कर दी। साथ ही पाईप लाईन का विस्तार भी कर दिया मगर ग्राम पंचायत मंगेझरी की मुख्य बस्ती मे बनाई गई यह टंकी से पानी की सप्लाई नही हो रही है। जिसकी वजह से ग्रामीणो को पानी दूसरे संसाधन कुऑ या हेडपंप से लाना पड़ रहा है। ग्रामीणो का कहना है कि जब टंकी का निर्माण हो चुका है हमारे घरो मे पाईप लाईन भी आ चुकी है। ऐसे मे इस टंकी को प्रारंभ कर देना चाहिये ताकि हमे हमारे द्वार पर ही पानी मिल जाये। इस संबंध मे पद्मेश को जानकारी देते हुये ग्रामीण श्यामलाल ठाकरे ने बताया कि हमारे ग्राम मे नल जल योजना की टंकी बन चुकी है। वही पाईप लाईन का विस्तार के साथ ही घरो के सामने नल भी बनाये गये है। मगर टंकी को प्रारंभ नही किया गया है। जिसकी वजह से हमे कुऑ या हेडपंप से पानी लाना पड़ रहा है। हमारा जमाना अलग था। अब जो नौजवान पीढ़ी है वो यह चाहती है कि उन्हे हर सुविधा घर मे ही मिले। हमने कई बार सरपंच को भी इस समस्या से अवगत कराया है। मगर हमारी समस्या का समाधान नही हुआ है। वर्तमान समय मे थोड़ी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। जिससे तकलीफ तो हो रही है मगर क्या कर सकते है। इसी तरह ग्रामीण कोविंद पटले ने पद्मेश को बताया कि पानी की टंकी का निर्माण पूरे १ वर्ष से अधिक समय के पूर्व हो चुका है। वही घरो मे नल भी लग गये है। बस इन नलो से पानी नही आ रहा है। जिसकी वजह से हमे दूर से पानी लाना पड़ता है। जो काफी तकलीफ दायक साबित हो रहा है। हम यही चाहते है कि यह टंकी शीघ्र प्रारंभ की जाये ताकि हमे हमारे घर मे ही पानी मिल सके। जब इस संबंध मे ग्राम सरपंच लक्ष्मी रोडग़े से दूरभाष पर चर्चा करनी चाही गई तो उनसे संपर्क स्थापित नही हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here