नगर मुख्यालय स्थित विश्राम गृह में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति व सर्व हिन्दु समाज लालबर्रा की बैठक १७ अगस्त की रात ८ बजे संपन्न हुई। यह बैठक श्री कृष्ण जन्मोत्सव व सर्व हिन्दु समाज के पदाधिकारियों व युवाओं की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर ब्लाक स्तरीय भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित किये जाने सहित अन्य बिन्दु पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों रूपरेखा तैयार की गई है। चर्चा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति एवं सर्व हिन्दु समाज लालबर्रा के पदाधिकारियों ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति व सर्व हिन्दु समाज लालबर्रा के तत्वाधान में ब्लाक स्तरीय भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन २० अगस्त को आयोजित किया गया है और बैठक में उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा कर कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की गई है साथ ही यह भी बताया कि ब्लाक स्तरीय मटकी फोड़ प्रतियोगिता में नगर मुख्यालय के शांति नगर में दोपहर ३ बजे प्रथम मटकी फोड़ी जायेगी जहां विजेता टीम को २१०० रूपये एवं शाम ५ बजे हाई स्कूल मैदान सरस्वती मंच के सामने मटकी फोड़ी जायेगी और विजेता टीम को ५१०० रूपये पुरस्कार दिया जायेगा और इस ब्लाक स्तरीय मटकी फोड़ प्रतियोगिता में लालबर्रा विकासखण्ड के युवाओं की टीम को ही लिया जायेगा।