नगर मुख्यालय स्थित जनपद शिक्षा केन्द्र के सभाकक्ष में शुक्रवार की शाम ६ एसडीएम वारासिवनी ने जन शिक्षकों एवं बीआरसी की बैठक ली। यह बैठक एसडीएम राजीव रंजन पांडे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वायआर गजभिये, बीआरसी श्रीराम तुरकर एवं जनशिक्षकों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। आयोजित बैठक में लालबर्रा विकासखण्ड में स्थित शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक स्कूलों में दर्ज बच्चों की जानकारी लेकर बच्चों को पाठ्यपुस्तक मिली है या नही, गणवेश एवं कक्षा ६ वीं में दर्ज बच्चों को साइकिल मिली है या नही, कक्षा पहली में कितने स्कूलों में कितने बच्चों ने प्रवेश लिया है सहित अन्य जानकारी लेकर योजनाओं की समीक्षा की गई। इस समीक्षा के दौरान पाया गया कि लालबर्रा विकासखण्ड के २१ शासकीय प्राथमिक स्कूल में कक्षा पहली में एक भी बच्चों ने प्रवेश नही लिया है। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जन शिक्षकों एवं बीआरसी से कहा कि इन स्कूलों में कक्षा पहली में बच्चों को दाखिला क्यों नही दिलवाया गया है और किस कारण से नही हुआ है उसके बारे में जानकारी लेकर जल्द उक्त स्कूलों में कक्षा पहली में बच्चों को प्रवेश दिलवाने कहा गया ताकि बच्चें शासकीय स्कूलों में अध्ययन कर आगे बढ़ सके। साथ ही पूर्व में जिन स्कूलों की शिकायत हुई थी कि अधिक फीस लिये जाते है उसके लिए जांच टीम गठित की गई थी और उस जांच में क्या पाया गया उसकी जानकारी ली गई। जिस पर बीआरसी श्रीराम तुरकर ने एसडीएम को अवगत करवाया कि जांच पूर्ण हो चुकी है एवं जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज देने की बात कही गई। साथ ही एसडीएम श्री पांडे ने जनशिक्षक एवं बीआरसी से विकासखण्ड स्थित स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण कर शिक्षक समय पर स्कूल पहुंच रहे है या नही, बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही है और जिन स्कूलों में कक्षा पहली में शून्य बच्चें दर्ज है उनकी संख्या बढ़ाने निर्देशित किया।