वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के वार्ड नंबर १२ शीतला माता मंदिर रोड़ निवासी ३४ वर्षीय लापता युवक का शव पुलिस ने ११ फ रवरी को मकान के पीछे शासकीय कुएँ से बरामद कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। इसमें बताया जा रहा है कि दुर्गेश चित्रिव ९ फ रवरी की रात २ से लापता था जिसमें पुलिस के द्वारा गुम इंसान दर्ज कर जांच की जा रही थी। दुर्गेश की मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है पुलिस के द्वारा मामले में आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं घटना में पुलिस ने मर्ग क्रमांक १३/२५ भारतीय न्याय संहिता की धारा १९४ के तहत मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
स्वर्ण आभूषण बनाने का काम करता था दुर्गेश
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गेश पिता प्रभाकर चित्रिव उम्र ३४ वर्ष वार्ड नंबर १२ शीतला माता मंदिर रोड़ निवासी था। जो नगर के सराफ ा बाजार में स्वर्ण के आभूषण विभिन्न कलाकृतियों में तैयार करने का कार्य करता था। उसके पिता प्रभाकर चित्रिव भी यही कार्य करते थे जिनका एक वर्ष से अधिक समय पहले निधन हो गया था। इसके बाद परिवार की समस्त जिम्मेदारी दुर्गेश के कंधे पर थी जिसकी बहन का विवाह इसी वर्ष होना है। वह अपने घर में अपनी मां बहन पत्नी और एक बच्ची के साथ निवास करता था। जहां पर वह ९ फ रवरी की रात २ घर में पानी पीने के लिए उठना जिसके बाद वह घर से किसी को बिना बताए कहीं चला गया। जिसमें परिवार के लोगों के द्वारा आस पड़ोस मोहल्ले रिश्तेदारी में पता किया गया परंतु कहीं उसका पता नहीं चला। इसके बाद ९ फरवरी की दोपहर करीब १ बजे परिवार के लोगों के द्वारा पुलिस थाना वारासिवनी में सूचना दी गई। जिसमें पुलिस के द्वारा गुम इंसान दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई। वहीं परिवार के द्वारा भी अपने स्तर पर दुर्गेश चित्रिव की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान ११ फ रवरी की सुबह ९.३० बजे करीब वार्डवासी संजय गोखले कुएं में लगी मोटर के माध्यम से पानी घर में क्यों नहीं आ रहा है यह देखने के लिए घर के पीछे स्थित शासकीय कुएं में जाकर देखा तो उसे अंदर किसी व्यक्ति का शव पड़ा होना और बदबू आने लगी। जिस पर उसके द्वारा आस पड़ोस के लोगों को जानकारी दी गई। जहां पर मोहल्ले के लोगों ने उपस्थित होकर देखा तो वह दुर्गेश पिता प्रभाकर चित्रिव उम्र ३४ वर्ष का शव था। जिसकी जानकारी उनके द्वारा पुलिस थाना वारासिवनी को दी गई। मौके पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा जाकर देखा गया। जहां शव निकालने के लिए पुलिस के द्वारा कुएं के ऊपर लगी लोहे की ग्रिल को उखाड़ कर पानी पर तैर रहे शव को बाहर निकल गया जो बुरी तरह डीकंपोज हो चुका था। जिसकी पहचान परिजनों से दुर्गेश चित्रिव के रूप में करवाकर सिविल अस्पताल वारासिवनी के शव विच्छेदन गृह शव वाहन से लाकर आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई एवं शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मौके पर लोगों का लगा रहा हुजूम
नगर के वार्ड नंबर १२ स्थित सरकारी कुएं में बॉडी मिलने की सूचना आग की तरह पूरे नगर में फैल गई। वहीं इसमें लापता युवक दुर्गेश चित्रिव का शव होने की भी सूचना जैसे.जैसे लोगों को लगने लगी तो वहां घटना स्थल पर पहुंचने लगे। वहीं मोहल्ले के लोगों की भी भीड़ लगी रही इस दौरान पुलिस के द्वारा भीड़ पर काबू कर शव बरामद किया गया। इस दौरान भीड़ छत पर भी देखने को मिली जहां पर सराफ ा व्यापारी भी पहुंचे । जिनके द्वारा बताया गया कि नगर का बहुत बेहतर स्वर्ण कारीगर था परंतु यह कदम की संभावना से उठाया हमें पता नही।
मोटर चालू करने पर भी पानी नही आया तो कुंएं में दिखा शव-संजय गोखले
संजय गोखले ने बताया कि मेरे और आसपास के कुछ लोगों के घर में कुएं का पानी बाहरी प्रयोग के लिए मोटर के माध्यम से लिया जाता है। इसके लिए कुएं में पानी की मोटर लगी हुई है आज सुबह मोटर चालू करने पर भी पानी घर में नहीं आ रहा था। काफ ी प्रयास करने के बाद कुएं के पास आया की क्या हो गया है। जहां पर बदबू आने लगी और मैं अंदर पानी की मोटर देख रहा था तभी पानी के ऊपर किसी व्यक्ति का शव दिखा। जिस पर आसपास के मोहल्ले के लोगों को बुलाकर आया और सभी ने देखकर दुर्गेश चित्रिव के रूप में पहचान की। उसके बाद परिवार और पुलिस दोनों को सूचना दी गई जहां पर पुलिस अपनी कार्यवाही अब कर रही है।
मौत का कारण अज्ञात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो पाएगा-धनेश वल्के
सहायक उपनिरीक्षक धनेश वल्के ने बताया कि वार्ड नंबर १२ में स्थित कुएं में कोई बॉडी होने की सूचना वारासिवनी थाने में मिली थी। जिस पर पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की गई। जिसमें कुएं के अंदर एक व्यक्ति का शव था जिसे बाहर निकालकर मामले में आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम किया गया है। उक्त व्यक्ति की पहचान दुर्गेश पिता प्रभाकर चित्रिव उम्र ३४ वर्ष वार्ड नंबर १२ शीतला माता मंदिर रोड़ निवासी के रूप में की गई है। जो अपने घर से लापता था इसमें गुम इंसान भी दर्ज किया गया था। मामले में मर्ग क्रमांक १३/२५ दर्ज कर जांच की जा रही है बॉडी कितनी पुरानी थी और मौत का कारण क्या है यह सब जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो पाएगा।