४ दिन से लापता नगरपालिका बालाघाट फिल्टर प्लांट के श्रमिक किशोर का कुएं से किया शव बरामद

0

लालबर्रा पुलिस ने ४ दिनों से लापता नगरपालिका बालाघाट के फिल्टर प्लांट के श्रमिक मुरझड़ निवासी २८ वर्षीय किशोर नेवारे का शव १७ अक्टूबर को सुबह ११ बजे मुरझड़ निवासी रेखलाल बहेटवार के खेत से बरामद किया है। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते किशोर नेवारे की हत्या कर उसके शव को कुएं में डाल दिया गया है। पुलिस ने कुएं के अंदर से किशोर नेवारे की लाश बरामद कर पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरझड़ निवासी २८ वर्षीय किशोर पिता गुलाब नेवारे बालाघाट नगरपालिका के फिल्टर प्लांट में श्रमिक है जो १३ अक्टूबर को बालाघाट से काम से रात में घर आया एवं कुछ दे घर में रूका उसके बाद बिना बताये कही चले गया और देररात तक वापस नही आया तो परिजनों ने उसकी आसपास व रिस्तेदारी में पतासाजी किये परन्तु कही कुछ पता नही चला। जिसके बाद किशोर के परिजन १५ अक्टूबर को लालबर्रा थाना पहुंचकर गुम सूचना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। १७ अक्टूबर को मुरझड़ निवासी रेखलाल बहेटवार अपने खेत गया और खेत स्थित कुएं के अंदर देखा तो उसे लाश दिखाई दी जिसकी सूचना उसने ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि, ग्रामीणजनों व पुलिस को दी गई। ग्राम मुरझड़ से करीब १ किमी. दूर कुएं के अंदर लाश मिलने की जानकारी ग्राम में आग की तरह फैल गई और देखने वालों की भीड़ लग गई जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और ग्रामीणजनों की मदद से कुएं के अंदर से लाश निकाली गई जिसकी शिनाख्त ४ दिनों से लापता युवक किशोर नेवारे के नाम से की गई जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। पुलिस ने मृतक युवक व परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक युवक की लाश ४ दिनों तक कुएं के अंदर डूबे रहने के कारण बॉडी फुलने के साथ ही दुर्गंध मार रही थी। मृतक युवक के परिजन व उनके जीजा बालाघाट निवासी सुरेश वाघाड़े का कहना है कि किशोर नेवारे का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी प्रेम प्रसंग के चलते उसके साथ मारपीट एवं हत्या कर उसकी लाश को कुएं के अंदर फेंक दिये होगें क्योंकि शरीर में चोट के निशान भी है। किशोर नेवारे की कुएं के अंदर से लाश बरामद होने से संभावना व्यक्त की जा रही है कि कुएं में डुबने से मौत हुई होगी परन्तु पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है कि किशोर की किस कारण से मौत हुई है। पुलिस ने किशोर नेवारे की कुएं में डूबने से मौत होना प्रथम दृष्टया पाया है और पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

चर्चा में ग्राम पंचायत मुरझड़ सरपंच प्रतिनिधि भोजलाल लिल्हारे ने बताया कि गुलाब नेवारे का २८ वर्षीय बेटा किशोर नेवारे १३ अक्टूबर की रात से लापता था जिसकी थाने में गुम सूचना की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी, १७ अक्टूबर की सुबह ग्राम के रेखलाल के खेत स्थित कुएं में एक युवक की लाश खेत मालिक ने देखा जिसकी सूचना ग्रामीणजनों व पुलिस को दी गई जिसकी शिनाख्त किशोर नेवारे के नाम से हुई है वहां कुएं के अंदर कैसे गिरा पता नही परन्तु ४ दिनों से लापता था, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चर्चा में मृतक का जीजा बालाघाट निवासी सुरेश वाघाड़े ने बताया कि किशोर नेवारे बालाघाट नगरपालिका के फिल्टर प्लांट में श्रमिक का कार्य करता था और १३ अक्टूबर को भी काम पर गया था एवं घर आने के बाद रात में बिना बताये लापता हो गया था जिसकी लालबर्रा थाने में गुम सूचना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी साथ ही यह भी बताया कि किशोर का किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग भी चल रहा था और जिस स्थिति में कुएं के अंदर से उसकी लाश मिली है उसके शरीर में चोट के निशान है जिससे हमें संदेह है कि प्र्रेम-प्रसंग के चलते किशोर के साथ पहले मारपीट कर उसकी हत्या कर कुएं में डाल दिये होगें इसलिए पुलिस प्रशासन से मांग है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाये।

दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि मुरझड़ निवासी किशोर नेवारे १३ अक्टूबर से लापता था, जिसकी थाने में परिजनों ने गुम सूचना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, १७ अक्टूबर को मुरझड़ निवासी कृषक रेखलाल के खेत स्थित कुएं से शव बरामद किया गया है और प्रथम दृष्टया कुएं में डुबने से मौत होना पाया गया है, पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here