६१६१ परीक्षार्थियों ने हिंदी और भौतिक शास्त्र का पेपर किया हल

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)।  वारासिवनी विकासखंड अंतर्गत हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्य प्रदेश के निर्देश अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षा ९ दिसंबर से प्रारंभ की गई। जिसको लेकर स्कूल स्तर पर समस्त प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। जहाँ सुबह से परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर भोपाल स्तर से प्राप्त प्रश्न पत्र हल किये। यह परीक्षा २ पाली में आयोजित की गई जिसमें वारासिवनी विकासखंड के २२ विद्यालयों में दर्ज ६२९४ परीक्षार्थी में ६१६१ परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर हिंदी और भौतिक विज्ञान विषय का पेपर हल किया। जिसमें हाई स्कूल की परीक्षा सुबह ९ से १२ बजे तो हाई सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा १.३० से ४.३० बजे तक आयोजित की गई। इस दौरान यह परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न की गई। वारासिवनी विकासखंड अंतर्गत ११ हाई स्कूल, ११ हायर सेकेंडरी स्कूल में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित की गई। जिसमें कक्षा ९वीं में दर्ज २२११ परीक्षार्थी में २१५९ परीक्षार्थी उपस्थित हुए, ५२ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । इसी प्रकार कक्षा दसवीं में दर्ज १५४१ परीक्षार्थियों में १५२४ परीक्षार्थी उपस्थित रहे ,१७ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । यह दोनों कक्षा के परीक्षार्थियों के द्वारा हिंदी विषय का पेपर सुबह प्रथम पाली ९ से १२ बजे तक हल किया गया। वहीं कक्षा ग्यारहवीं में दर्ज १२८८ परीक्षार्थियों में से १२५९ परीक्षार्थी उपस्थित रहे ,२९परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । कक्षा १२ वीं में दर्ज १२५४ परीक्षार्थी में से १२१९ परीक्षार्थी उपस्थित रहे ३५ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । उक्त दोनों कक्षा के परीक्षार्थियों के द्वारा भौतिक विज्ञान व अन्य विषय का पेपर दोपहर १.३० बजे से ४.३० बजे तक हल किया गया। इस प्रकार हाई स्कूल में कुल ३७५२ परीक्षार्थी में ३६८३ परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में २५४२ परीक्षार्थी में २४७८ परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इस प्रकार कुल ६२९४ परीक्षार्थियों में से ६१६१ परीक्षार्थी उपस्थित रहे १३३ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह अर्धवार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र भोपाल स्तर से प्राप्त हुआ जिसे विद्यार्थियों ने हल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here