लालबर्रा नगर मुख्यालय में स्थित सब्जी मंडी का एकमात्र हेंडपंप खराब होने के कारण सब्जी व्यापारियों सहित अन्य दुकानदारों को पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
हेंडपंप खराब होने के साथ ही उसमें लगा डंडा भी नही है जिसके कारण उससे पानी नही निकल पा रहा है जिसकी वजह से व्यापारियों के साथ ही मजदूरी करने वाले लोग भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। साथ ही ज्योतिबा फुले गार्डन के समीप स्थित नालियों की भी नियमित साफ-सफाई नही होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे दुर्गंध से नाली किनारे दुकान लगाकर सब्जी बेचने वालों के साथ ही ग्राहकों को भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पांढरवानी पंचायत के ग्राम प्रधान अनीस खान ने बताया कि हेंडपंप खराब होने की जानकारी आपके माध्यम से संज्ञान में आया है जिससे जल्द सुधार दिया जायेगा एवं नालियों की साफ-सफाई की जाती है परन्तु सब्जी मंडी के दुकानदार नालियों में कचरा डाल देते है जिसके कारण नाली जाम होने के साथ ही गंदगी हो रही है जल्द सफाई करवा दी जायेगी।