1 साल बीतने के बाद भी नहीं बन पाई करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क

0

गावो को शहर से जोड़ने, और प्रत्येक गांव को पक्की सड़क की सौगात देने के लिए जहां एक ओर केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है।तो वही मुख्यमंत्री सड़क योजना और प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत प्रतिवर्ष करोड़ो रु खर्च कर प्रत्येक गावो को पक्की सड़क की सौगात देने का दावा सरकार द्वारा किया जा रहा है। बावजूद इसके भी जिले के ऐसे कई गाव है जो शहरों से नही जुड़ पाए है, जिले में ऐसी कई पंचायत है जहां आज भी कच्ची सड़क गड्डो में तब्दील दिखाई दे रही है। तो वहीं कई गांवों में करोड़ों रुपए की लागत से पक्की सड़क बनाने का शुरू किया गया कार्य 1 वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी पूरा नहीं हो सका है। जहां सड़क के आधे अधूरे निर्माण के चलते स्थानीय ग्रामीणों और युक्त मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खस्ताहाल सड़क से जुड़ा ताजा मामला आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे के विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा से जुड़ा है। जहां मंत्री के गांव बघोली से परसवाड़ा की ओर जाने वाला बायपास मार्ग, बगदरा से परसवाड़ा के बीच खस्ताहाल हो चुका है। जहां करीब 1 वर्ष पूर्व शुरू किया गया सड़क निर्माण का कार्य अब भी अधूरा है। करीब 1 से सवा करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस मार्ग में ठेकेदार द्वारा गिट्टी बिछाकर बेसकर छोड़ दिया गया है । जिसका अब तक डामरीकरण ना होने के चलते स्थानीय ग्रामीणों और मार्ग से आवागमन करने वाले कई गांवों के राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां लोग युक्त जर्जर मार्ग से आवागमन करने के लिए मजबूर हैं जिन्होंने शासन प्रशासन के विकास कार्यों पर सवाल उठाते हुए जल्द से जल्द उन्हें पक्की सड़क की सौगात दिए जाने की मांग की है।
Byte पतिराम पाँचे, ग्रामीण (बगदरा)
Byte सोहन पारधी ,ग्रामीण (परसवाड़ा)
बगदरा से परसवाड़ा के बीच बनाई जाने वाली इस सड़क का अधूरा निर्माण होने के चलते मार्ग किनारे आने वाले कई गांव प्रभावित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह बायपास मार्ग बघोली से बगदरा, बगदरा से लिंगा, लिंगा से परसवाड़ा होते हुए लांजी की ओर जाता है। जिसका निर्माण कार्य एक से सवा करोड़ रुपए की लागत से करीब 1 वर्ष पूर्व शुरू किया गया था लेकिन साल बीत जाने के बावजूद भी अब तक सड़क का निर्माण पूरा नहीं किया गया है ।जहां पुरानी सड़क को खोदकर मार्ग के पुन: निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा गिट्टी बिछाने और बेस करने से स्थानीय लोगों और आवागमन करने वाले राहागिरो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
Byte टीकाराम कटरे, ग्रामीण परसवाड़ा
वही इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग एसडीओ एस सी धुवारें ने बताया कि बगदरा से परसवाड़ा मार्ग का निर्माण कार्य शुरू है। गिट्टी का बेस कर उसे सेट होने के लिए छोड़ा गया है। ठेकेदार को उक्त मार्ग का डामरीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। ठेकेदार कहीं भी काम छोड़कर नहीं भाग सकता वह अलग पार्टीशन में काम कर रहा है। 1 माह के भीतर उक्त मार्ग को बनाकर कंप्लीट कर लिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here