1 साल मे ही धंसकने लगा भवन

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। कलेक्टर कार्यालय परिसर में बनाया गया लोक सेवा केंद्र का भवन सालों में ही क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण यहां कार्य करने वाले कर्मचारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोक सेवा केंद्र के इस भवन का निर्माण चार पांच वर्ष पूर्व ही हुआ था, निर्माण के 1 वर्ष बाद से ही भवन नीचे धसकना प्रारंभ हो गया था और यह भवन लगातार नीचे धसकते जा रहा है। जिस प्रकार से यह भवन क्षतिग्रस्त हो रहा है यहां कार्यरत कर्मचारियों में भय व्याप्त होने लगा है कर्मचारी इस बात से भयभीत होने लगे हैं कि धसकने के कारण यह भवन गिर ना जाए।
लाखों की लागत से बनाया गया था भवन
वर्तमान में आलम यह है कि लाखों की लागत से बनाए गए इस भवन की टाइल्स जगह जगह से टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई है साथ ही दीवारों में भी दरारे आ गई है। बताया जा रहा है कि इस भवन का निर्माण हाउसिंग बोर्ड द्वारा कराया गया था, वरिष्ठ अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बताया जा चुका है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस प्रकार से लाखों रुपए की लागत से इस भवन का निर्माण किया गया है और इस भवन में सही तरीके से भरन नहीं डाला गया जिसके कारण यह समस्या सामने आ रही है। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड द्वारा वैसे तो गुणवत्ता युक्त निर्माण किए जाते हैं लेकिन इस भवन के निर्माण के दौरान क्यों लापरवाही बरती गई यह सवाल खड़े होना लाजमी है।
बहुतायत लोग आते हैं लोक सेवा केंद्र में
यह बताएं कि अनुकंपा जनता को प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों के लिए शासकीय कार्यालयों के चक्कर काटने पड़े और इसी कार्यालय के जरिए सभी प्रकार के दस्तावेज प्राप्त हो जाए इसी मंशा से शासन द्वारा लोक सेवा केंद्र खोला गया था। वर्तमान में नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो रहा है अभिभावकों को बच्चों का एडमिशन कराने विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ रही है जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग लोक सेवा केंद्र में रोजाना पहुंच रहे हैं।
जमीन अंदर घुस न जाए इसका डर बना रहता है – धानेंद्र
लोक सेवा केंद्र में कार्यरत कर्मचारी धानेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि इस भवन में निर्माण के दौरान भरन अच्छे से नहीं डाले जाने के कारण जमीन नीचे जा रही है, भवन निर्माण होने के 1 वर्ष बाद से ही यह समस्या आ रही है। जमीन अंदर घुस न जाए इसका डर बना रहता है। टाइल्स क्षतिग्रस्त हो गए हैं अधिकारियों द्वारा इस समस्या को देखा जा चुका है। इसके सुधार कार्य की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।
समस्या हमारे संज्ञान में है जल्द पत्र लिखेंगे – प्रबंधक
वही इसके संबंध में लोक सेवा केंद्र के प्रबंधक अनिल कुमार लिल्हारे से जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनके द्वारा काम अधिक होने का हवाला देते हुए बताया गया कि यह समस्या उनके संज्ञान में है। इसके बारे में विभाग को पत्र लिखने ही वाले थे जल्द ही वे पत्र लिखेंगे। इस भवन में पिछले 2 वर्ष से टूट-फूट हो रही है वर्ष 2015 में इस भवन का निर्माण हाउसिंग बोर्ड द्वारा किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here