10 साल से कर रहे काम,ईपीएफ कर रहे पीजी कालेज जनभागीदारी के कर्मचारी मांग

0

जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय में करीब 10 साल से जनभागीदारी समिति के माध्यम से सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को अब तक ईपीएफ राशि का लाभ नहीं मिल पाया है इन कर्मचारियों का ईपीएफ काटे जाने को लेकर पूर्व में ही शासन स्तर पर आदेश जारी किए जा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी कॉलेज प्रबंधन के द्वारा उन्हें अब तक आश्वासन देकर ही टाला जा रहा है। जिसको लेकर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है

पीजी कॉलेज के कर्मचारी सुनील तोमर ने बताया कि सभी कॉलेजों में जनभागीदारी समिति के कर्मचारियों का ईपीएफ जमा किए जाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है लेकिन शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय में यह प्रक्रिया अब तक नहीं अपनाई गई है जबकि शासन स्तर पर पूर्व में ही आदेश जारी कर दिए गए हैं।

कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य गोविंद सिरसाठे ने कहा कि कर्मचारियों को ईपीएफ का लाभ दिलाया जाने को लेकर प्रशासन स्तर पर लगातार पत्राचार किया जा रहा है और नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here