जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत नवेगांव में रविवार को आदिवासी बिंझवार समाज की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।
ग्राम नवेगांव के सामुदायिक भवन में आयोजित इस बैठक में ग्राम समितियों के द्वारा गांव में किस तरह सामाजिक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है इस विषय पर चर्चा की गई।
इसके अलावा 10 दिसम्बर को जिला मुख्यालय में शहीद वीर नारायणसिंह की शहादत दिवस मनाने व इस अवसर पर नगर में रैली निकाल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने निर्णय लिया गया।
आयोजित इस बैठक को लेकर की गई चर्चा के दौरान आदिवासी बिंझवार समाज के अध्यक्ष संतलाल सहारे ने बताया कि लगातार जिला समिति के पदाधिकारियों द्वारा गांवों में जाकर ग्राम समिति का गठन किया जा रहा है। अभी तक करीब 40 समितियों का गठन किया गया है जिन गांवों में समितियों का गठन नहीं हुआ है वहां भी समिति का गठन किया जा रहा है। रविवार को ग्राम समितियों के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक रखी गई है। जिसमें ग्राम समितियों का गठन किस तरह से करना है और समिति की गतिविधियों का संचालन कैसे करना है।