10 वर्षीय बालक की चंदन नदी में डूबने से मौत !

0

खैरलांजी थाना क्षेत्र में आने वाली चंदन नदी के अतरी घाट में एक बालक की डूबने से मौत हो गई । मृतक बालक सत्यम पिता सदानंद नगपुरे 10 वर्ष ग्राम चुटिया थाना खैरलांजी निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
9 अक्टूबर के सुबह 8 बजे करीब सत्यम घर की बकरी चराने नदी तरफ गया था। दिन में 11 बजे करीब अतरी घाट चंदन नदी में सुरेश पिछड़े के लड़के के साथ सत्यम नहाने के लिए नदी में गया था। कपड़े नदी किनारे रखे थे। किंतु सत्यम नदी से नहा कर बाहर नहीं आया । सत्यम की नदी में नहाते समय नदी के गहरे पानी में जाने से डूब गया। जिसकी मौत हो गई।
सत्यम की लाश चन्दन नदी से बहते हुए घोटीघाट में मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here