बालाघाट मलाजखंड थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़पायली अपनी नानी के घर आए एक 10 वर्षीय बालक की सांप के काटने से मौत हो गई। मृत बालक अनिकेत पिता पंचम मेरावी10 वर्ष ग्राम नेवरगांव थाना मलाजखंड निवासी है। बिरसा पुलिस ने इस बालक का शव पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिकेत के माता-पिता खेती किसानी करते हैं। अनिकेत ग्राम गड़पायली अपनी नानी सोंनारिन बाई के घर मेहमानी में आया हुआ था। 4 जून को सुबह 8:00 बजे अनिकेत घर से निकल कर आंगन में आया तभी उसे किसी जहरीले सांप ने काट दिया ।जिसे तुरंत ही बिरसा के अस्पताल में भर्ती किए थे। जहां पर इलाज के दौरान अनिकेत की मौत हो गई ।जिसकी सूचना गणेश मांगरे 25 वर्ष सीएचसी बिरसा के सुरक्षा गार्ड ने बिरसा थाना में की थी। जहां से उप निरीक्षक शिवलाल परते ने बिरसा अस्पताल पहुंचकर मृतक बालक अनिकेत मेंरावी का शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परीजनों को सौंप दिए और मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना मलाजखंड भिजवा दी है। आगे जांच मलाजखंड पुलिस द्वारा की जा रही है।