आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 11 करोड़ की कमाई की थी। रिलीज के कुछ समय बाद फिल्म की कमाई धीमी हो गई थी। लेकिन अब एक बार फिर फिल्म ने वीकेंड पर शानदार कमाई की। वीक डेज का असर फिल्म की कमाई पर साफ देखने को मिला है। वहीं, अब राॅकी और रानी की प्रेम कहानी 100 करोड़ के पार पहुंच गई है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।
100 करोड़ के पार हुई राॅकी और रानी की प्रेम कहानी
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म से करण जौहर ने सात साल के बाद निर्देशन की दुनिया में वापस कदम रखा है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म की कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि करण जौहर के लिए वापसी करना सफल रहा है। बता दें कि शनिवार को फिल्म ने 11.5 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था। रविवार को सिंगल डे पर लगभग 13.82 करोड़ की टोटल कमाई फिल्म ने की थी। वर्ल्डवाइड अब फिल्म 100 करोड़ के पार हो चुकी है।