घरेलू शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) कारोबार के दौरान 1,100 अंक की तेजी के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच गया जबकि निफ्टी (Nifty) भी एक फीसदी की तेजी के साथ ऑल-टाइम हाई छू गया। जानकारों का कहना कि सरकार को आरबीआई की तरफ से जो सरप्लस ट्रांसफर हुआ है, उससे बाजार गदगद है। आरबीआई ने सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये का बंपर डिविडेंड देने की घोषणा की है। इससे फाइनेंशियल ईयर 2025 में सरकार के संसाधनों को बल मिलेगा। इसका असर शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है। दोपहर बाद 2.45 बजे सेंसेक्स 1004.11 अंक यानी 1.35 फीसदी तेजी के साथ 75,225.17 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 50 इंडेक्स 319.40 अंक यानी 1.41% तेजी के साथ 22,917.20 अंक पर था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने The Economic Times को दिए इंटरव्यू में कहा कि चार जून को जब लोकसभा चुनावों के नतीजे आएंगे तो बीजेपी और स्टॉक मार्केट नए रेकॉर्ड पर पहुंच जाएंगे। पीएम के इस दावे ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।
सेंसेक्स में आई तेजी में पांच हैवीवेट शेयरों एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक का 50 फीसदी से अधिक योगदान रहा। एचडीएफसी बैंक का योगदान 200 अंक रहा। इस शेयर में करीब दो फीसदी तेजी रही। बेंचमार्क इंडेक्स की तेजी में रिलायंस (145 अंक), एलएंडटी (132 अंक) और आईसीआईसीआई बैंक (131 अंक) का भी योगदान रहा। रिलायंस में 1.6 फीसदी, एलएंडटी में 3.6 फीसदी, आईसीआईसीआई में 1.9 फीसदी और एक्सिस बैंक में 3.3 फीसदी तेजी आई। मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और एसबीआई में 1.5 फीसदी तेजी रही। पावर ग्रिड, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों को नुकसान हुआ।
विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.57 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 686.04 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।