108 नहीं मिली तो कचरा गाड़ी में बच्चों को लाया गया कटंगी अस्पताल

0

जिले के भीतर स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं कितनी बेहतर है इस बात की बांनगी बीते कई दिनों से कटंगी तहसील मुख्यालय में दिखाई दे रही है। जहां पर 108 वाहन की मरम्मत नहीं होने की वजह से आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ इसी तरह का नजारा शनिवार को दिखाई दिया जब घायलों को कचरा गाड़ी से अस्पताल तक पहुंचाया गया।

कटंगी-तुमसर मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार को एक अज्ञात मोटरसाईकिल ने दो स्कुली छात्रों को टक्कर मारकर घायल कर दिया है. इस हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने 108 को घटना की सूचना दी लेकिन कटंगी में 108 वाहन नहीं होने की वजह से घायलों को नगर परिषद कटंगी की कचरा गाड़ी में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम आगरवाड़ा निवासी छात्र कामेश शेण्डे और अंकुश पटले कटंगी उत्कृष्ट स्कूल में अध्ययन करते है।

शनिवार की सुबह वह कोचिंग से स्कूल की तरफ जा रहे थे जिन्हें अज्ञात दोपहिया वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद दोनों छात्रों को कचरा गाड़ी से अस्पताल लाया गया।

आपको बताए कि सरकारी अस्पताल कटंगी का 108 वाहन मरम्मत के लिए बालाघाट भेजा गया है जिसकी मरम्मत अब तक नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here