11 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा Oppo Pad 2 टैब! स्पेसिफिकेशन फिर हुए लीक

0

Oppo Pad को कंपनी ने इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किया था। यह कंपनी का पहला टैबलेट था। वहीं, अब कंपनी इसका सक्सेसर जल्द ही मार्केट में Oppo Pad 2 लेकर आने वाली है। लेटेस्ट लीक में इस टैबलेट के फीचर्स की जानकारी सामने आई है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो कंपनी ने इस अपकमिंग टैबलेट में 11 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, ओप्पो के इस टैब में बड़ी बैटरी के साथ पहले की तुलना में ज्यादा रैम स्टोरेज मिलेगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। 

OPPO Pad 2 Specifications (Rumored)

टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के जरिए Oppo Pad 2 के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक किए हैं। लीक की मानें, तो ओप्पो पैड 2 में Oppo Pad के समान डिस्प्ले फीचर मिलेगा, हालांकि प्रोसेसर के लिहाज से नया मॉडल अलग होगा। 

टिप्सटर की मानें, तो टैब में 11 इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 2560 x 1600 पिक्सल होगा। इसके अलावा, टैब में Snapdragon 870 चिपसेट के बजाय MediaTek Dimensity 9000 दिया जाएगा। प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी पहले भी ऑनलाइन लीक में सामने आ चुकी है। 

साथ ही टैब में बड़ी बैटरी और बड़ी मैमोरी भी मिलेगी। हालांकि, यह डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई है। इससे पहले भी इसी टिप्सटर ने टैब से जुड़ी जानकारी लीक की थी।

लॉन्च डिटेल

माना जा रहा है कि Oppo कंपनी इस साल दिसंबर महीने में INNO Day 2022 इवेंट के दौरान Oppo Find N2 और Oppo Find N2 Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस दौरान उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने इस Oppo Pad 2 टैबलेट को भी लॉन्च कर दें।

Oppo Pad specifications

Oppo Pad फीचर्स की बात करें, तो इस टैबलेट में भी कंपनी ने 11 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया था, जिसका रेजलूशन 2560 x 1600 पिक्सल था। वहीं, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह टैब Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस था, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। टैब की बैटरी 8,360mAh की थी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here