1113 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

0

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने के 6 वे दिन 18 दिसंबर को पंच के लिए विकासखंड बैहर से 91, परसवाड़ा से 86, वारासिवनी से 119, खैरलांजी से 209, लांजी से 69, किरनापुर से 126 एवं विकासखंड कटंगी से 91 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।

इसी प्रकार सरपंच पद के लिए विकासखंड बैहर से 26, परसवाड़ा से 21, वारासिवनी से 37, खैरलांजी से 59, लांजी से 38, किरनापुर से 51 एवं विकासखंड कटंगी से 26 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।

जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड बैहर से 08,परसवाड़ा से 09, खैरलांजी से 14, लांजी से 08, किरनापुर से 09 एवं कटंगी से 05 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।

नाम निर्देशन पत्र जमा करने के छटवे दिन आज 18 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक-16 से  अंजना एवं सुजाता उके, क्षेत्र क्रमांक-26 से अशोक मंडलेकर, सुनील पटले, हिरदेराम हिरवाने, योगेश शरणागत, क्षेत्र क्रमांक-14 से पवन कुमार वैद्य, सचिन कुमार, क्षेत्र क्रमांक-09 से नीतिन मुरकुटे, क्षेत्र क्रमांक-07 से विशाल राउत एवं क्षेत्र क्रमांक-18 से माधुरी ऊर्फ मधु ऋषि द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया गया है।

प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच 21 दिसंबर 2021 को की जायेगी। चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 23 दिसंबर 2021 को दोपहर 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेगें।  नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 23 दिसंबर 2021 को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here