12 भाषाओं में IPL का रोमांच:मुकाबले के दौरान कैमरा एंगल बदलने की सुविधा, हर मैच पर खर्च होगा 2 GB डेटा

0

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। इस बार टूर्नामेंट के डिजिटल राइट्स हॉटस्टार के बजाय जियो सिनेमा को मिले हैं। यूजर्स के IPL अनुभव को रोचक बनाने के लिए जियो सिनेमा कई तरह के नए फीचर्स को स्ट्रीमिंग में जोड़ रहा है जो इस बार के IPL में देखने को मिलेंगे।

टूर्नामेंट 12 अलग-अलग भाषाओं में अवेलेबल रहेगा, यूजर्स 360 डिग्री एंगल से मैच देख सकेंगे। इतना ही नहीं वे मैच देखने के लिए अपना पसंदीदा एंगल भी सलेक्ट कर सकेंगे, वो भी मुफ्त में। आगे स्टोरी में हम जानेंगे कि इस बार का IPL यूजर्स इंटरनेट और टीवी पर किस तरह से देख सकेंगे। दोनों ही माध्यमों पर उन्हें किस तरह के बेनिफिट मिलेंगे।

जियो को डिजिटल, स्टार को टीवी राइट्स
जियो ने IPL के डिजिटल मीडिया राइट्स 20,500 करोड़ रुपए में खरीदे थे। वहीं, स्टार ने 23,575 करोड़ रुपए में टीवी राइट्स खरीदे। भारत के बाहर के मीडिया राइट्स बिक्री के बाद BCCI ने कुल 48,390 करोड़ रुपए में 5 साल के लिए IPL राइट्स बेचे। यानी एक मैच के लिए BCCI को करीब 3 करोड़ रुपए मिलेंगे। टीवी पर यूजर्स स्टार स्पोर्ट्स 1 और 3 पर मैच देख सकेंगे। वहीं, इंटरनेट पर जियो सिनेमा पर पूरा टूर्नामेंट देख सकेंगे।

इंटरनेट पर पूरा टूर्नामेंट फ्री में देख सकेंगे
BCCI ने इस बार का IPL फ्री में दिखाने के लिए जियो सिनेमा को परमिशन दे दी है। जियो सिनेमा पर टूर्नामेंट के पूरे 74 मैच यूजर्स फ्री में देख सकेंगे। इससे पहले हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए यूजर्स को प्रीमियम प्लान खरीदना होता था। 4K यानी अल्ट्रा HD क्वालिटी में भी मैच देखने के लिए यूजर्स को अलग से पैसे खर्च नहीं करने होंगे।

एक मैच के लिए 2GB इंटरनेट
जियो की ओर से बताया गया कि मोबाइल पर एक IPL मैच देखने के लिए यूजर्स का करीब 2GB डाटा खत्म होगा। भारत में एक GB डाटा 14 रुपए में मिलता है, 2GB डाटा के लिए उन्हें 28 रुपए लगेंगे, लेकिन एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और जियो जैसे डाटा ऑपरेटर IPL के दौरान स्पेशल रिचार्ज प्लान निकालते हैं। जिनमें यूजर्स को रेगुलर प्लान की कीमत में ज्यादा इंटरनेट मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here