LIVE बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट 2021: बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होने के बाद मतगणना का दौर जारी है। 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों के लिए रविवार को शुरू हुई मतगणना सोमवार को भी जारी है। कुल 11 चरण में मतदान होगा (नीचे देखें पूरा शेड्युल), जिसके पहले चरण की वोटिंग 25 सितंबर को हुई थी। पहला रिजल्ट औरंगाबाद से आया है। जिले के सदर प्रखंड के पडरवां पंचायत के वार्ड 10 से रामकुमार चौबे जीते हैं। ये चुनाव ईवीएम से हो रहा है। माना जा रहा है कि आज शाम तक विजेताओं की पूरी लिस्ट (winners list) सामने आ जाएगी। सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले प्रदेश चुनाव आयोग ने मतगणना केंद्रों पर उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों को तैनात करने की प्रक्रिया पूरी की। आयोग के मुताबिक पंचायत चुनाव के पहले चरण में 65.50 फीसदी मतदान हुआ है।
LIVE बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट 2021: अब तक का परिणाम
औरंगाबाद सदर प्रखंड के पडरवां पंचायत से अनिल पासवान जीते।
मुखिया पद पर गोखुला फतेहपुर पंचायत से किरण देवी चुनी गईं।
जमुई की कुमार पंचायत समिति से त्रिकोणीय मुकाबले में राजकुमार 303 वोटों से जीते।
जमुई के उत्तरी हिस्से पोहे पंचायत समिति से उपप्रमुख नायर खान ने फिर जीत दर्ज की है।
नवादा के गोविंदपुर प्रखंड के वार्ड एक में बलबीर यादव जीते
गोविंदपुर प्रखंड के वार्ड दो में राधिया देवी, तीन में मोबिना खातून जीतीं।
जमुई जिले के पोहे पंचायत समिति उत्तरी भाग से उपप्रमुख नैयर खान ने फिर जीत दर्ज की है।
रोहतास में दावत के जमशोना पंचायत से पूर्व मुखिया जीते।
संझौली के चंडी में मुखिया पद के चुनाव में मिथलेश कुमार यादव ने जीत हासिल की।
वहीं जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड की पोहे पंचायत से मनोज मंडल जीते।
कैमूर के कुदरा प्रखंड की खरहाना पंचायत से मुखिया पद पर अशोक चौरसिया निर्वाचित हुए हैं।
जहानाबाद जिले के काको प्रखंड जिला परिषद भाग 1 से अजीत मिस्त्री 2300 वोट से विजयी
अरवल जिले के बंसी सूरजपुर प्रखंड के मालिक पंचायत से ललन कुमार मुखिया बने
काको प्रखंड की बरावा पंचायत से सिमरन देवी, उत्तर सेर्थू पंचायत से सरोज देवी, बारा पंचायत से कुंज बिहारी एवं सैदाबाद पंचायत से अरविंद कुमार मुखिया बने
अरवल जिले के वंशी प्रखंड की खड़ासीन पंचायत से रवि शंकर चौधरी मुखिया बने।
बिहार पंचायत चुनाव 2021: जानिए मतगणना का पूरा शेड्युल
पहले चरण का मतदान: 24 सितंबर
दूसरे चरण का मतदान: 30 सितंबर
तीसरे चरण का मतदान: 8 अक्टूबर
चौथे चरण का मतदान: 20 अक्टूबर
पांचवें चरण का मतदान: 24 अक्टूबर
छठे चरण का मतदान: 3 नवंबर
सातवें चरण का मतदान: 15 नवंबर
आठवें चरण का मतदान: 24 नवंबर
नौवें चरण का मतदान: 29 नवंबर
दसवें चरण का मतदान: 8 दिसंबर
ग्यारहवें चरण का मतदान: 12 दिसंबर