हिंदू ज्योतिष शास्त्र में किसी एक राशि में दो ग्रहों के मिलन को युति कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, 12 साल बाद 24 अप्रैल 2024 को गुरु और शुक्र ग्रह की युति निर्मित हो रही है। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, गुरु और शुक्र ग्रह की यह युति मेष राशि में बन रही है, जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर होगा। जानें इस युति से किन राशियों को लाभ होगा।
मेष राशि को आकस्मिक लाभ
गुरु-शुक्र की युति मेष राशि वालों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होगी। इस दौरान मेष राशि वालों को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। गुरु-शुक्र की युति से युवाओं को करियर में लाभ हो सकता है। वैवाहिक जीवन में शांति रहेगी। संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है।
24 अप्रैल को होने वाली गुरु-शुक्र की युति से मिथुन राशि के जातकों को बंपर लाभ हो सकता है। कॉर्पोरेट सेक्टर में आपको अच्छा लाभ हो सकता है। हर काम के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। व्यापार में भी मुनाफा होने से आपकी कई इच्छाएं पूरी होगी।
कर्क राशि की होगी वेतन वृद्धि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति और शुक्र की युति से कर्क राशि वालों पर भी देवी लक्ष्मी की कृपा बरसेगी। हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। वेतन में बढ़ोतरी होने से घर की स्थिति में सुधार होगा। परिजनों के साथ अच्छा समय बीतेगा। किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’