नगर के वार्ड नंबर 3 निवासी 13 वर्षीय चारु ठाकरे ने 14 दिसम्बर को घर के बेडरूम में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 3 निवासी फूलचंद ठाकरे जो सीएम राइज स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है वह सुबह स्कूल चले गए थे और उनकी पत्नी निजी स्कूल में शिक्षक है वह भी स्कूल चले गई थी। घर पर उनकी बेटी चारु ठाकरे थी जिसके बाद शाम में दोनों पति पत्नी स्कूल से वापस घर वापस आए और अपनी बेटी चारु पिता फूलचंद ठाकरे 13 वर्ष को आवाज लगाई परंतु वह बाहर नहीं आई। जिस पर वह घर के अंदर गया और देखा तो बेडरूम का दरवाजा अंदर से लॉक था जिसे जोर से धक्का दिया जिससे अंदर का एलड्रॉप का कुंदा निकल गया और दरवाजा खुलते ही देखा कि सीलिंग फैन मैं उनकी लड़की फांसी पर लटकी हुई है और पास में ही प्लास्टिक का स्टूल गिरा हुआ है। जिसकी जानकारी परिवार के द्वारा आस-पड़ोस के लोगों को दी गई और थाने में आकर सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर सहायक उपनिरीक्षक महालसिंह धुर्वे ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को नीचे उतारकर पुलिस अभिरक्षा में लिया है। जिसका पोस्टमार्टम 15 दिसंबर की सुबह किया जायेगा। पदमेंश से चर्चा में सोहनलाल पटेल ने बताया कि वह शाम को स्काउट गाइड के शिविर में थे तभी उन्हें उनके पड़ोसी श्री ठाकरे के द्वारा सूचना दी गई कि उनकी बेटी के द्वारा फांसी लगा ली गई है। जिस पर वह घर आकर देखे तो लड़की फांसी पर लटकी हुई थी इसकी सूचना मृतिका चारु ठाकरे के पिता के साथ पुलिस थाने पहुंचकर सूचना की जिसमें फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं है।